अपडेटेड 17 January 2025 at 19:27 IST

पतला सा आदमी जेह के कमरे में घुसा, ब्लेड से हमला किया, मांगे एक करोड़... दहशत की रात याद कर कांप उठा सैफ का स्टाफ

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात हुए जानलेवा हमले से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। अब जेह की नैनी ने उस रात की पूरी घटना सुनाई है।

Follow : Google News Icon  
Saif Ali Khan
सैफ अली खान के स्टाफ ने सुनाई पूरी घटना | Image: Instagram

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात हुए जानलेवा हमले से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। अब सैफ के छोटे बेटे जेह अली खान की नैनी एलियामा फिलिप ने खुलासा किया है कि आखिर गुरुवार रात को हुआ क्या था। उन्होंने बताया कि उनके घर में एक आदमी घुस आया था जिसने '1 करोड़ रुपये' मांगे।

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिप ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उन्होंने जेह को खाना खिलाकर रात 11 बजे तक उसे सुला दिया था। फिर जब उन्होंने देर रात करीब 2 बजे जेह के कमरे से आवाजें सुनीं तो उठ गईं और देखा कि बाथरूम की लाइट जल रही है। फिर उन्होंने उस आदमी को देखा।

सैफ अली खान के स्टाफ ने सुनाई पूरी घटना

महिला स्टाफ ने आगे बताया कि एक छोटा और पतला सा आदमी बाहर आया और जेह की तरफ बढ़ने लगा। ये देखकर फिलिप तुरंत खड़ी हो गईं। उन्होंने बताया कि हमलावर ने फिलिप की ओर उंगली की और कहा- कोई आवाज नहीं।

फिर फिलिप जेह को जगाने के लिए उसकी तरफ बढ़ गईं। उन्होंने कहा- “उस आदमी के बाएं हाथ में एक लकड़ी की छड़ी थी जबकि दाहिने हाथ में एक लंबा ब्लेड था। वह मेरी ओर दौड़ा। हाथापाई होने लगी और उसने ब्लेड से मुझ पर हमला कर दिया। मेरी कलाई पर चोट लग गई। मैंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए। उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए 1 करोड़ रुपये चाहिए”।

Advertisement

फिर उस नैनी ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद सैफ भागे-भागे हॉल की तरफ आ गए। तभी तानाजी स्टार पर छह बार चाकू से हमला किया गया।

सैफ अली खान पर कैसे हुआ जानलेवा हमला

ये घटना गुरुवार तड़के की है जब सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक आदमी घुस आया था। कहा जा रहा है कि वो चोरी के इरादे से घर में घुसा था। सैफ पर ये हमला तब हुआ जब वो अपने बेटे जेह को बचाने की कोशिश कर रहे थे। उनके ऊपर हमलावर ने 6 बार चाकू मारा जिसमें से दो काफी गहरे घाव हुए। सैफ को तुरंत घायल अवस्था में मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। 

Advertisement

ये भी पढे़ंः मुंह पर मास्क, चेहरे पर खामोशी...लाडले सैफ पर हमले की खबर से बेचैन हुईं मां, लड़खड़ाते कदमों से अस्पताल पहुंचीं शर्मिला टैगोर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 19:26 IST