अपडेटेड 10 November 2024 at 10:11 IST

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: मेकर्स के चाहने पर भी क्यों नहीं टल पाया महा क्लैश? आई ये वजह

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट डिसाइड होने के पीछे किसका बड़ा हाथ है। चलिए जान लेते हैं।

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बीच क्यों हुआ क्लैश | Image: IMDb

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: बॉलीवुड में क्लैश कोई नई बात नहीं है। खासतौर पर जब फेस्टिव वीकेंड हो या कोई बड़ा हॉलीडे हो तो मेकर्स की यही कोशिश रहती है कि अपनी-अपनी फिल्में रिलीज कर दें। दिवाली के मौके पर भी अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के बीच कांटे की टक्कड़ देखने को मिल रही है। अब इस महा-क्लैश के पीछे की असल वजह सामने आ गई है।

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट की माने तो, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट डिसाइड होने के पीछे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का बड़ा हाथ है। ऐसा क्यों, चलिए जान लेते हैं। 

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बीच क्यों हुआ क्लैश?

रिपोर्ट के मुताबिक, टी-सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों फिल्मों के मेकर्स इस क्लैश के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि OTT प्लेटफार्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट के कारण रिलीज डेट बदली नहीं जा सकती थी। अगर आप तारीख बदलने की कोशिश करते तो OTT प्लेटफार्म अनुमति नहीं देते। 

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स ने क्लैश पर क्या कहा?

रोहित शेट्टी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि उन्होंने क्लैश से बचने की कोशिश की थी लेकिन दिवाली का थीम होने का कारण उन्हें फिल्म 1 नवंबर को ही रिलीज करनी पड़ी। वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने हिंदी रश से बातचीत में कहा कि दोनों ही फिल्मों का चलना इंडस्ट्री के लिए काफी जरूरी है। लोग फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं जिसे देख वो काफी खुश हैं।

‘सिंघम अगेन’ का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा जबकि ‘भूल भुलैया 3’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अगर थिएटर में फिल्मों की रिलीज डेट टलती तो उनकी स्ट्रीमिंग की तारीख भी आगे बढ़ सकती थी। यही कारण है कि दोनों एक ही तारीख पर रिलीज हुई हैं। 

ये भी पढे़ंः Singham Again vs BB 3 Day 9: कार्तिक को मिली एक और ब्लॉकबस्टर? 200 करोड़ की तरफ अजय देवगन स्टारर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 November 2024 at 10:11 IST