अपडेटेड 10 November 2024 at 07:18 IST

Singham Again vs BB 3 Day 9: कार्तिक को मिली एक और ब्लॉकबस्टर? 200 करोड़ की तरफ अजय देवगन स्टारर

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Day 9: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए के आंकड़े की तरफ बढ़ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Posters of Singham Again (L), Bhool Bhulaiyaa 3 (R)
‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ | Image: Instagram

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Day 9: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में बहार लेकर आई हैं। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही। अब दोनों फिल्मों के दूसरे शनिवार का कलेक्शन सामने आ गया है जिसमें अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल रही है।

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है। दोनों ही फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है जो शायद आज की कमाई के बाद कर भी लेगी।

200 करोड़ से इंच भर दूर है ‘सिंघम अगेन’ 

डेंजर लंका और सिंघम की लड़ाई फैंस को काफी पसंद आ रही है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के सभी किरदारों को एक ही फिल्म में देखकर फैंस की दिवाली और भी धमाकेदार हो चुकी है। अब ‘सिंघम अगेन’ के नौवें दिन के शुरुआती नंबर सामने आ गए हैं जो Sacnilk ने दिए हैं। 

अर्ली ट्रेंड की माने तो, ‘सिंघम अगेन’ ने डे 9 पर 11.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। आठवें दिन 8 करोड़ रुपए कमाने के बाद फिल्म ने शनिवार को अच्छी ग्रोथ दिखाई है। आज रविवार है तो फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है। अब नौ दिनों के बाद ‘सिंघम अगेन’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 192.5 करोड़ रुपए हो गया है।

Advertisement

‘सिंघम अगेन’ को जल्द पछाड़ देगी ‘भूल भुलैया 3’?

‘भूल भुलैया 3’ भी दिन पर दिन शानदार परफॉर्म कर रही है और अजय देवगन की फिल्म से ज्यादा कमाने लगी है। दूसरे शुक्रवार को करीब 9.25 करोड़ रुपए कमाने के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 15.50 करोड़ रुपए का धुआंधार कलेक्शन किया है। अब नौ दिनों के बाद विद्या बालन स्टारर फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 183 करोड़ रुपए हो गया है।

जिस स्पीड में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि आज बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में आराम से 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेंगी। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Singham Again vs BB 3 Day 8: एक हफ्ते बाद कैसा है दोनों का हाल? आने वाले दिनों में पलट जाएगी बाजी!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 November 2024 at 07:18 IST