अपडेटेड 20 April 2025 at 20:28 IST
Ground Zero: रविशंकर प्रसाद को बेहद पसंद आई इमरान हाशमी की ये फिल्म, बोले- हर भारतीय को जरूर देखनी चाहिए
Ravi Shankar Prasad Watches Ground Zero: इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने देश में जागरूकता की नई लहर पैदा कर दी। रविशंकर प्रसाद ने भी इसकी तारीफ की है।
Ravi Shankar Prasad Watches Ground Zero: इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने देश में जागरूकता की नई लहर पैदा कर दी है। श्रीनगर में ऐतिहासिक स्क्रीनिंग के बाद दिल्ली में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी शिरकत की। फिल्म में इमरान हाशमी ने एक जांबाज अफसर की भूमिका निभाई है जिनके काम को काफी सराहा जा रहा है।
‘ग्राउंड जीरो’ ने रविशंकर प्रसाद का दिल छू लिया। उन्होंने इमरान हाशमी और बीएसएफ के जवानों के साथ फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जमकर तारीफें की हैं और बताया है कि हर भारतीय को ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए।
रविशंकर प्रसाद ने देखी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’
रविशंकर प्रसाद ने अपने पोस्ट में लिखा कि देशभक्ति से भरपूर "ग्राउंड जीरो" फिल्म बीएसएफ के वीर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की प्रेरणादायक कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कश्मीर का खूंखार आतंकवादी और 2001 में संसद और अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा का खात्मा किया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा- ये जानना और भी प्रेरणादायक है कि उनके शरीर में अभी भी गोलियां हैं, जो उनके शौर्य का प्रतीक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ये फिल्म जरूर देखें, क्योंकि यह न केवल मनोरंजन करती है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी जगाती है। फिल्म को रविशंकर के भांजे अभिषेक कुमार ने को-प्रोड्यूस किया है।
रविशंकर प्रसाद ने हॉल में कीर्ति चक्र से सम्मानित एनएन दुबे से भी मुलाकात की। उन्होंने लिखा कि यह फिल्म जाहिर तौर पर देश के लिए उनके योगदान को याद दिलाएगी और प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
श्रीनगर में ‘ग्राउंड जीरो’ ने रचा इतिहास
दिल्ली प्रीमियर से पहले ‘ग्राउंड जीरो’ ने श्रीनगर में इतिहास रच दिया था जब ये 38 सालों में रेड-कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी करने वाली पहली फिल्म बनी। 18 अप्रैल को आयोजित यह कार्यक्रम खासतौर पर बीएसएफ कर्मियों के लिए आयोजित किया गया था। तेजस विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 20:28 IST