अपडेटेड 19 January 2026 at 14:51 IST

Sikandar के फ्लॉप होने के बाद रश्मिका मंदाना का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे अलग स्क्रिप्ट सुनाई गई

Rashmika Mandanna on Sikandar: रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म की अलग स्क्रिप्ट सुनाई गई थी।

Rashmika Mandanna on Sikandar | Image: instagram

Rashmika Mandanna on Sikandar: ‘एनिमल’ और ‘छावा’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड फिल्म ‘सिकंदर’ में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी जिसमें रश्मिका को सलमान खान के अपोजिट देखा गया। अब ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है।

फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पिट गई और केवल 110.10 करोड़ रुपये ही कमा पाई। अब रश्मिका ने बताया है कि शूटिंग से पहले उन्हें फिल्म की अलग स्क्रिप्ट सुनाई गई थी।

‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद रश्मिका मंदाना का खुलासा

रश्मिका मंदाना ने एक तेलुगु पत्रकार प्रेमा से बात करते हुए खुलासा किया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट, नरेशन के दौरान उन्हें सुनाई गई स्क्रिप्ट से बदल दी गई थी। उनके मुताबिक, “सिकंदर के बारे में मुझे मुरुगादॉस सर से बात करना याद है, बेशक बाद में जो हुआ वह बहुत अलग था… लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो वो उससे काफी अलग थी”।

Looks like Rashmika had a prominent screentime in Sikandar initially.. ☕ 👀

u/monkeyishh
BollyBlindsNGossip

हालांकि, रश्मिका ने आगे ये भी साफ किया कि फिल्म बनाते समय अक्सर ऐसा हो जाता है। उन्होंने कहा- “आम तौर पर फिल्मों में ऐसा होता है। जब आप कुछ सुनते हैं, तो वह एक कहानी होती है जिसे आपने सुन लिया होता है… लेकिन फिल्म बनाने के दौरान, कलाकारों के परफॉर्मेंस, एडिटिंग और रिलीज के समय के अनुसार चीजें बदल जाती हैं। चीजें बदलती हैं, जो बहुत आम बात है। सिकंदर के साथ भी ऐसा ही हुआ था”।

200 करोड़ के बजट पर बनी थी ‘सिकंदर’

मार्च 2025 में रिलीज हुई सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फिसल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ 200-250 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई थी जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 110.1 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा केवल 184.6 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया।

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar Box Office Collection: 7वें वीकेंड भी ‘धुरंधर’ ने तोड़ डाला बॉक्स ऑफिस मीटर, Stree 2 से हथिया लिया बड़ा रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 14:51 IST