अपडेटेड 7 February 2024 at 12:51 IST
Animal की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna के बढ़े ‘भाव’! फीस बढ़ाने की खबर पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
Rashmika Mandanna on Fee Hike: ऐसी खबरें आ रही थीं कि रश्मिका मंदाना ने ‘एनिमल’ की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा ली है जिसपर उन्होंने रिएक्ट किया है।
Rashmika Mandanna on Fee Hike: बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के समय से ही कंट्रोवर्सी में रही है जिसका उसे काफी फायदा भी हुआ। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद रणबीर कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। इस बीच, ऐसी खबरें आ रही थीं कि फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने ‘एनिमल’ की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा ली है जिसपर उन्होंने रिएक्ट किया है।
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में म्यूट विलेन के रोल में बॉबी देओल नजर आए थे और अपने 10 मिनट के परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली। साइड रोल में दिखीं तृप्ति डिमरी की फैन फॉलोइंग में भी चार चांद लग गए। ऐसे में खबरें आने लगीं कि रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा ली है और अब एक प्रोजेक्ट के लिए 4-4.5 करोड़ रुपए लिया करेंगी।
‘एनिमल’ की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई फीस?
फिल्में हिट होने के बाद फीस बढ़ाना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, क्या पुष्पा स्टार ने भी ऐसा ही किया है… इसे लेकर आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक एक्स यूजर के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए बताया कि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है। उन्होंने जवाब देते हुए पहले तो इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया और फिर तंज कसते हुए लिखा कि ये सब पढ़कर अब उन्हें वाकई अपनी फीस बढ़ा लेनी चाहिए।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- “मैं सोच रही हूं कि ऐसा कह कौन रहा है। ये सब देखकर मुझे लग रहा है कि मुझे वाकई अब अपनी फीस बढ़ा लेनी चाहिए। और अगर मेरे प्रोड्यूसर पूछेंगे क्यों.. तो मैं कह दूंगी कि सर मीडिया यही कह रही है… और मुझे लगता है कि मुझे उनकी बात मान लेनी चाहिए। क्या करूं मैं”।
‘एनिमल’ में गीतांजलि के रोल से बटोरी सुर्खियां
फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका ने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि का रोल निभाया था। उनके परफॉर्मेंस को लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिले थे। जहां कुछ लोगों ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की, वहीं बहुत से लोगों ने उनकी डायलॉग डिलीवरी को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया था। अब वह ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में भी अपना रोल दोहराने वाली हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 12:45 IST