अपडेटेड 30 March 2025 at 09:35 IST
52 की उम्र में इस मशहूर एक्टर ने डेटिंग ऐप पर बनाया प्रोफाइल? तलाक के बाद ढूंढ रहा हिंदू महिला! लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Ranvir Shorey on Dating App: रणवीर शौरी के कथित डेटिंग ऐप प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिनकी माने तो, एक्टर तलाक के बाद नया पार्टनर ढूंढ रहे हैं।
Ranvir Shorey on Dating App: टैलैंटिड एक्टर रणवीर शौरी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिनकी माने तो, रणवीर डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने लिए एक “हिंदू लड़की” ढूंढ रहे हैं।
जी हां, वायरल तस्वीरों की माने तो रणवीर शौरी तलाक के बाद अपने लिए नया पार्टनर ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर डेटिंग ऐप बंबल पर अपना प्रोफाइल बना लिया है जिसकी तस्वीरें रेडिट प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों की पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है।
तलाक के बाद पार्टनर ढूंढ रहे रणवीर शौरी?
रेडिट पर शेयर की गई तस्वीरों में रणवीर शौरी का डेटिंग प्रोफाइल देखने के लिए मिल रहा है। उन्होंने ज्यादातर अपनी सेल्फी शेयर की हैं। इसमें एक्टर ने कथित तौर पर ये भी लिखा है कि वो किस तरह की लड़की की तलाश में हैं।
52 साल की एक्टर ने अपनी डेटिंग प्रोफाइल में लिखा है कि उनके दिल में जाने का रास्ता अच्छे ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ के जरिए है। वहीं, उन्होंने अपनी बायो में लिखा कि ‘वो एक मर्द हैं जो अपने लिए एक महिला ढूंढ रहे हैं’। एक सवाल ये था कि किन चीजों पर आप बॉन्ड करोगे, उसमें एक्टर ने ‘हिंदू’ लिखा था। रेडिट यूजर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “देखो, मुझे बंबल पर कौन मिला”।
अब रणवीर शौरी के डेटिंग ऐप यूज करने पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘भाई वो सिंगल है, वो डेट करे या शादी करे, हमें उन्हें प्राइवेसी देनी चाहिए’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है- ‘अगर कोंकणा सेन शर्मा ने देख लिया तो’। एक ने लिखा- ‘मैं तो 20 की उम्र में ही डेटिंग से थक गया, ये 50 की उम्र में लड़की ढूंढ रहे हैं’।
तलाकशुदा हैं रणवीर शौरी
रणवीर शौरी ने पहले मशहूर एक्ट्रेस-फिल्ममेकर कोंकणा सेन शर्मा से शादी की थी। कपल ने 2010 में लव मैरिज की थी। हालांकि, बाद में 2020 में वे अलग हो गए। अब रणवीर और कोंकणा अपने बेटे हारून की मिलकर परवरिश कर रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 09:35 IST