अपडेटेड 27 February 2025 at 07:58 IST
रणबीर कपूर को 'रेड फ्लैग' बताने वाले पोस्ट को 'लाइक' कर आलिया ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर हलचल! आखिर फोटो में ऐसा क्या था?
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता शुरुआत से ही लाइमलाइट में रहा है। अब आलिया ने रणबीर से जुड़ा एक पोस्ट लाइक किया है।
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता शुरुआत से ही लाइमलाइट में रहा है। एनिमल स्टार को अक्सर नेटिजंस ‘प्लेबॉय और रेड फ्लैग’ बताते रहे हैं। कपल की पब्लिक अपीयरेंस और इंटरव्यू से भी लोगों ने अक्सर कोई ना कोई कमी निकाली ही है। ऐसे में अब आलिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट ‘लाइक’ किया है जिसमें रणबीर को ‘रेड फ्लैग’ कहा गया था।
आलिया भट्ट आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से अपने पति का बचाव करती रही हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट ‘लाइक’ किया है जो रणबीर की तारीफ करता दिख रहा है।
रणबीर कपूर से जुड़ा पोस्ट आलिया ने किया ‘लाइक’
आलिया भट्ट ने जो पोस्ट लाइक किया है, उसमें बताया गया है कि कैसे रणबीर कपूर से बड़ा ‘ग्रीन फ्लैग’ कोई नहीं है। पोस्ट में लिखा था- "कितना फनी है कि ईर्ष्यालु लोग हमेशा उन्हें रेड फ्लैग, वूमनाइजर, मम्माज बॉय कहते हैं, लेकिन रणबीर कपूर ने अपने ब्रांड के नाम में अपनी पत्नी और बेटी के नाम के पहले अक्षर शामिल किए हैं। अगर यह रेड फ्लैग है तो मुझे लगता है कि यह इंटरनेट पर मौजूद हर ग्रीन फ्लैग से बेहतर है।" आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लाइक करके अपना सपोर्ट दिखाया है।
गौरतलब है कि रणबीर कपूर ने 14 फरवरी, 2025 को बांद्रा वेस्ट में 205 वाटरफील्ड रोड पर अपना लाइफस्टाइल स्टोर ARKS लॉन्च किया है। स्टोर के नाम में राहा और आलिया भट्ट के नाम के पहले अक्षर शामिल किए गए हैं।
आलिया भट्ट पहले भी कर चुकी हैं रणबीर के पोस्ट ‘लाइक’
बता दें कि ये पहली दफा नहीं है जब आलिया ने पति से जुड़ा कोई पोस्ट लाइक किया हो। कुछ महीने पहले, उन्होंने 'द रणबीर कपूर दे डोंट पोस्ट अबाउट' नाम का एक वीडियो 'लाइक' किया था, जिसमें राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह के क्लिप थे। इस वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे रणबीर ने ना केवल अपनी पत्नी आलिया, बल्कि बाकी घरवालों को भी बहुत अच्छे से ध्यान रखा था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 07:58 IST