अपडेटेड 25 November 2024 at 10:07 IST
हां हिंसा थी लेकिन मैं भी एक... Animal को मिली आलोचना पर रणबीर कपूर ने की खुलकर बात, ऐसे किया बचाव
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने आखिरकार अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' को मिली आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ दी है और कहा कि वाकई फिल्म में काफी हिंसा थी।
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि, एक तरफ जहां संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म बड़े पर्दे पर खूब नोट छाप रही थी, वहीं दूसरी तरफ ‘महिला द्वेष और एडल्ट्री’ दिखाने के लिए इसकी जमकर आलोचना भी की गई। अब रणबीर ने आखिरकार इन आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ दी है।
एनिमल में रणबीर कपूर के किरदार को लोगों ने ‘टॉक्सिक’ बताया और कहा कि इससे समाज में गलत असर पड़ेगा। एक्टर हाल ही में गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में शामिल हुए थे जहां उन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ को मिली नफरत को लेकर बात की।
‘एनिमल’ को मिली आलोचना पर बोले रणबीर कपूर
जब एक सेशन के दौरान मीडिया ने रणबीर से सवाल किया कि उनकी फिल्म में काफी हिंसा और नकारात्मकता दिखाई गई है तो एक्टर ने इसपर हामी भरी। बर्फी स्टार ने स्वीकार किया कि वाकई उनकी फिल्म ‘एनिमल’ में काफी ज्यादा हिंसा दिखाई गई है और एक्टर होने के नाते ये उनकी जिम्मेदारी है कि वे ऐसी फिल्में करें जो समाज पर पॉजिटिव असर डालें।
रणबीर कपूर ने क्यों की फिल्म ‘एनिमल’?
हालांकि, ये कहने के बाद रणबीर कपूर ने आगे ये भी कहा कि आखिरकार वो एक एक्टर हैं और उनके लिए अलग-अलग जॉनर और किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट करना काफी जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि अलग तरह के किरदार निभाना एक कलाकार के रूप में काफी अहम है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के सामने विलेन के रूप में बॉबी देओल नजर आए थे। साथ ही, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म में काफी मारधाड़ और एडल्ट सीन्स दिखाए गए थे जिसे लेकर खूब बवाल हुआ था। उसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 November 2024 at 10:07 IST