अपडेटेड 23 August 2024 at 10:51 IST

लक्ष्मण के रोल के लिए मेकर्स को नहीं मिल रहा था कोई एक्टर, रणबीर के साथ काम करने से किया मना, फिर...

Ramayana: नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

A file photo of Ranbir Kapoor. | Image: Instagram

Ramayana: नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर और माता सीता के रोल में साई पल्लवी नजर आएंगी। हालांकि, मेकर्स को लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए सही एक्टर नहीं मिल रहा था जिसे लेकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बड़ा खुलासा किया है। 

मुकेश हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए थे जहां उन्होंने ‘रामायण’ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ये भी बताया कि भगवान राम के रोल के लिए रणबीर कपूर को ही क्यों कास्ट किया गया। 

‘रामायण’ में क्यों नहीं करना चाहता था कोई लक्ष्मण का रोल?

मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया कि ‘रामायण’ में लक्ष्मण के लिए ठीक कलाकार ढूंढने में उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे। उन्हें एक ऐसा कलाकार चाहिए था जिसे देखकर लगे कि वो भगवान राम से प्रेम करता है और उनके कहे अनुसार चलता है। मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा ऑडिशन लक्ष्मण के लिए लिए गए और सबसे आखिरी में इसी किरदार की कास्टिंग हुई है। 

इस ट्रायलॉजी में लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए एक टीवी एक्टर को फाइनल किया गया है। मुकेश ने कहा कि उनसे बेहतर ये किरदार कोई नहीं निभा सकता था। उन्होंने कहा कि वे अब खुश हैं कि बाकी लोगों ने मना कर दिया क्योंकि फिर उन्हें इतने अच्छे लक्ष्मण नहीं मिल पाते। ये उस एक्टर की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी।

राघव के रोल के लिए रणबीर कपूर को क्यों चुना गया?

मुकेश छाबड़ा ने ये भी बताया कि भगवान राम के किरदार के लिए रणबीर को क्यों साइन किया गया। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने बहुत पहले ही रणबीर को चुन लिया था क्योंकि उन्हें एक्टिंग के मामले में कोई नहीं हरा सकता। वह हिट या फ्लॉप की चिंता नहीं करते और केवल अपना काम करते हैं।

मुकेश ने उनकी ‘रॉकस्टार’, ‘तमाशा’, ‘संजू’ जैसी फिल्मों की तारीफ की और कहा कि उनके चेहरे पर एक सहजता और शांति दिखती है जो इस किरदार के लिए चाहिए थी।

ये भी पढ़ेंः अरशद वारसी के कम पैसे मिलने के दावों पर हंसने लगे बोनी कपूर, बोले- वो स्टार नहीं थे तो कैसे…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 August 2024 at 10:51 IST