अपडेटेड 18 October 2024 at 11:29 IST

लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दो नहीं तो ऐसा लगेगा कि टाइगर…राम गोपाल वर्मा की सलमान खान को अजीब सलाह

Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई पहले भी कई बार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी दे चुका है। अब इस मामले पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का पोस्ट वायरल हो रहा है।

राम गोपाल वर्मा, लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान | Image: X

Salman Khan: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी सुर्खियों में आ गए हैं। कारण है गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) जो इस समय साबरमती जेल में बंद है। उसने पहले भी कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दी है। इस बीच, अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सुपरस्टार को एक सलाह दे डाली।

राम गोपाल वर्मा का कहना है कि सलमान खान को भी अब लॉरेंस बिश्नोई को एक सुपर काउंटर धमकी देनी चाहिए। सलमान को दिखाना होगा कि टाइगर डरा नहीं है। अब RGV का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

सलमान खान को राम गोपाल वर्मा की नसीहत

सत्या फेम राम गोपाल वर्मा अपने एक्स हैंडल के जरिए लगातार लॉरेंस बिश्नोई को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। कभी वो लॉरेंस बिश्नोई के लुक्स की तारीफ करते हैं तो कभी सलमान से उन्हें वापस धमकी देने के लिए कह देते हैं।

इस बार जिस ट्वीट की बात हो रही है, उसमें राम गोपाल वर्मा ने लिखा- “मैं चाहता हूं कि सलमान खान B (लॉरेंस बिश्नोई) को एक सुपर काउंटर धमकी दे, वर्ना लगेगा कि टाइगर स्टार डर गए हैं। अपने फैंस की तरफ सलमान खान की ये जिम्मेदारी बनती है कि वो B की तुलना में बड़े सुपर हीरो के रूप में उभरकर सामने आएं”।

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर क्या बोले राम गोपाल वर्मा?

इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने गैंगस्टर को गुड लुकिंग बताया। फिल्ममेकर ने लिखा था- “अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर बने तो कोई भी फिल्म निर्माता ऐसे व्यक्ति को नहीं लेगा जो दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसा दिखता हो... लेकिन यहां, मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी (लॉरेंस बिश्नोई) से ज्यादा अच्छा दिखता हो”।

ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर की तुलना एक्टर से! राम गोपाल वर्मा ने की लॉरेंस बिश्नोई के कद-काठी की तारीफ, पोस्ट से खलबली

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 October 2024 at 11:29 IST