अपडेटेड 17 October 2024 at 09:33 IST

गैंगस्टर की तुलना एक्टर से! राम गोपाल वर्मा ने की लॉरेंस बिश्नोई के कद-काठी की तारीफ, पोस्ट से खलबली

फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर साझा कर उसके कद-काठी की तारीफ की। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।

Follow : Google News Icon  
Ram Gopal Varma Lawrence Bishnoi
Ram Gopal Varma Lawrence Bishnoi | Image: x

Ram Gopal Varma on Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के मर्डर के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। अब इसके बाद फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की तस्वीर साझा कर उसके कद-काठी की तारीफ की। उनका ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया।

राम गोपाल वर्मा लगातार सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मामले में रिएक्ट कर रहे हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के लुक को गुड लुकिंग बताया। उन्होंने लिखा है, 'अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर आधारित है, तो कोई भी फिल्म निर्माता ऐसे व्यक्ति को नहीं लेगा जो दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसा दिखता हो... लेकिन यहां, मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी (लॉरेंस बिश्नोई) से ज्यादा अच्छा दिखता हो।'

राम गोपाल वर्मा के पोस्ट पर क्या बोले लोग?

अब इनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में किसी ने पूछा कि क्या आप लॉरेंस बिश्नोई पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं? तो किसी नेकहा कि इनको फिल्म में कास्ट करने वाले हैं शायद, इस ट्वीट का प्रिंट निकाल के कोई साबरमती जेल में भाई कोई भेज दो। वहीं कुछ अन्य लोगों ने हाल की घटना पर फिल्म बनाने की बात कही। इसके अलावा कुछ और यूजर्स ने एक गैंगस्ट की तारीफ करने की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, 'क्या आपको एहसास है कि आप एक गैंगस्टर का महिमामंडन कर रहे हैं?'

'लॉरेंस बिश्नोई ने 25 साल तक बरकरार रखी नाराजगी'

इससे पहले 14 अक्टूबर को किए गए ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा था कि 1998 में हुए काले हिरण वाले मामले के वक्त लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था। ऐसे में बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बरकरार रखी। अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान को मारना है ताकि उस हिरण की हत्या का बदला लिया जा सके। क्या यह पशु प्रेम अपने चरम पर है या भगवान एक अजीब मजाक कर रहे हैं?

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा था कि एक वकील जो गैंगस्टर बन गया, एक सुपरस्टार को मारकर एक हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है। चेतावनी के तौर पर उसने अपने 700 लोगों के गिरोह को पहले एक बड़े राजनेता को मारने का आदेश दिया जो सुपरस्टार का कारीबी दोस्त है। पुलिस उसे पकड़ नहीं पाती क्योंकि वह जेल में सरकार के संरक्षण में है और उसका प्रवक्ता विदेश से बोलता है। अगर कोई बॉलीवुड लेखक ऐसी कहानी लेकर आता है तो वे उसे अब तक की सबसे अविश्वसनीय और हास्यास्पद कहानी लिखने के लिए पीटेंगे।

क्या था काले हिरण के शिकार का मामला?

ये साल 1998 की बात है जब सितंबर-अक्टूबर के महीने में सलमान खान अपने साथी कलाकारों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ फिल्म  फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे। इसी दौरान उन पर इस बात के आरोप लगे कि सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर भवाद गांव की तरफ शिकार करने के लिए गए। जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात फार्म हाउस में उन्होंने काले हिरण का शिकार किया। बता दें कि राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरण को देवता की तरह पूजता है। सलमान खान की इस हरकत पर बिश्नोई समाज में नाराजगी थी। बाद में मामला कोर्ट पहुंचा।

Advertisement

राजस्थान हाईकोर्ट ने निलंबित की सलमान की सजा

कोर्ट में सलमान खान पर अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर काले हिरण का शिकार के आरोप का सामना किया जहां सलमान खान के साथी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी थे। मामले में सलमान को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया। उन्हें 5 साल की कैद और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा हुई। साथी कलाकारों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया। सलमान खान ने इस फैसले को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी और उनकी सजा भी निलंबित कर दी गई। बाद में इसी मामले में सलमान खान पर लाइसेंस खत्म होने के बाद भी हथियार रखने का आरोप लगा था इस मामले में भी सलमान खान को बरी कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें: 'दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे साथ लाए थे आरोपी...' बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर मुंबई पुलिस का खुलासा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 October 2024 at 09:23 IST