अपडेटेड 6 November 2024 at 15:32 IST

राजपाल के बाद अब पटाखे ना जलाने पर Rakul Preet ने दिया ऐसा बयान, तिलमिलाए सोशल मीडिया यूजर्स

Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे बचपन में पटाखे फोड़ने पर उनके पिता ने उन्हें सजा दी थी।

rakul preet singh | Image: rakul preet singh gets trolled fo 500

Rakul Preet Singh: दिवाली के नजदीक आते ही कई सेलिब्रिटी पटाखे ना फोड़ने की हिदायत लेने लग जाते हैं। अपने इन बयानों को लेकर वे अक्सर ट्रोल भी हो जाते हैं। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे बचपन में पटाखे फोड़ने पर उनके पिता ने उन्हें सजा दी थी।

रकुल प्रीत सिंह ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो दिवाली पर पटाखे क्यों फोड़ना पसंद नहीं करतीं। अब उनके इस पुराने बयान को लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।

रकुल प्रीत सिंह ने पटाखे ना फोड़ने पर दिया बयान

एक पुराने इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने बताया था कि किस वजह से उन्होंने दिवाली पर पटाखे फोड़ने से परहेज किया। उन्होंने दैनिक जागरण से बात करते हुए खुलासा किया- “वो एक यादगार दिवाली थी। मेरे पिता ने मुझे 500 रुपये का नोट दिया और इसे जलाने के लिए कहा। मैं चौंक गई और मैंने उनसे पूछा कि वह मुझसे ऐसा करने के लिए क्यों कह रहे हैं”। 

फिर एक्ट्रेस से उनके पिता ने कहा- ‘आप भी तो बिल्कुल ऐसा कर रही हो। आप पटाखे खरीद कर फोड़ रहे हैं। क्या होगा अगर आप पैसे का इस्तेमाल कुछ चॉकलेट खरीदने और उन्हें जरूरतमंदों को देने के लिए करें’। रकुल ने आगे कहा कि उस समय उनकी उम्र लगभग 9 या 10 साल थी। अपने पिता की सलाह के बाद वो मिठाई की दुकान पर गईं, मिठाई खरीदी और जरूरमंदों में बांट दी। उन्होंने कहा कि ऐसा करके उन्हें काफी अलग तरह की खुशी महसूस हुई और तबसे उन्होंने पटाखे नहीं फोड़े हैं।

रकुल प्रीत सिंह हुईं सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल

अब जबसे ये बयान फिर से सुर्खियों में आया है, लोगों ने यारियां फेम रकुल को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा- ‘ये सारा ज्ञान हिंदू धर्म के त्योहारों के समय पर ही क्यों बाहर आता है’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘अगर जरूरतमंदों की इतनी फिक्र है तो अपने महंगे कपड़े क्यों नहीं दान कर देतीं’।

ये भी पढे़ंः शारदा सिन्हा सबकी मां थीं... निधन पर क्या बोले बेटे अंशुमन? पटना में एक खास जगह होगा अंतिम संस्कार

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 November 2024 at 09:35 IST