अपडेटेड 9 August 2025 at 12:04 IST

Raksha Bandhan 2025: 'तुम्हारी कलाई पर राखी...', सुशांत सिंह राजपूत को बहन श्वेता ने किया याद, रक्षाबंधन पर लिखा भावुक पोस्ट

रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति उन्हें याद कर इमोशनल हो गई। उन्होंने भाई को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।

Sushant Singh Rajput | Image: Instagram

Shweta Post For Sushant Singh Rajput: आज, 9 अगस्त को देशभर में भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट किया जा रहा है। रक्षाबंधन के मौके पर आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई अपने भाई को राखी बांध रहा है। रक्षाबंधन पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति उन्हें याद कर इमोशनल हो गई। उन्होंने भाई को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ बिताए यादगार पलों एक वीडियो में पिरोकर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ भाई के नाम दिल की बात लिखी। 

'कभी लगता है जैसे तुम कभी गए ही नहीं'

श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम कभी गए ही नहीं। कि तुम अब भी यहीं हो, बस पर्दे के उस पार चुपचाप देख रहे हो। और फिर अगले ही पल दर्द महसूस होने लगता है। क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी बस एक प्रतिध्वनि बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली याद जिसे मैं समझ नहीं पा रहा हूं?'

'तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा…'

उन्होंने आगे लिखा, 'तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा और इतना सच्चा है कि उसके आगे शब्द कम पड़ जाते हैं। ये मेरे अंदर चुपचाप रहता है, इतना पवित्र कि जोर से बयां नहीं किया जा सकता, इतना बड़ा कि उसे समेटा नहीं जा सकता। हर गुजरते दिन के साथ ये गहरा होता जाता है, कड़वाहट के साथ नहीं, बल्कि क्लैरिटी के साथ।'

…तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही- श्वेता

श्वेता ने लिखा, 'भाई मुझे ता है कि हम फिर मिलेंगे। दूसरी तरफ, कहानियों से परे, समय से परे जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं बल्कि प्यार की मौन भाषा से पहचानती है। तब तक मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं। यही दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो खुशी, शांति और रोशनी से लिपटे रहो। अलविदा, जब तक हम फिर से न मिलें। मेरे ढेर सारे प्यार के साथ गुड़िया दी।'

कैसे हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत

बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को महज 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वो अपने मुंबई के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि एक्टर ने खुदकुशी की थी। उनकी मौत का कारण फांसी लगने से दम घुटना बताया गया था। 

यह भी पढे़ं: Raksha Bandhan 2025: कार्तिक आर्यन से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड के वो स्टार्स जिनकी बहनें लाइमलाइट से रहती हैं कोसो दूर

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 August 2025 at 12:04 IST