अपडेटेड 17 August 2025 at 23:26 IST

Coolie vs war 2: वीकेंड पर रजनीकांत की 'कुली' का तूफान, ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की कमाई धड़ाम! जानें कितना हुआ कलेक्शन

रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' के बीच टिकट खिड़की पर तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

Coolie Vs War 2 | Image: Republic/IMDb/Freepik

Coolie vs War 2 Day 4 BO Collection: इस समय सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में 'कुली' और 'वॉर 2' लगी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच जंग जारी है। रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' की पकड़ टिकट खिड़की पर मजबूत है। कमाई के मामले में दोनों में दमदार कंपीटिशन देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन फिल्मों ने चौथे दिन कितना कारोबार किया, चलिए बताते हैं।

Sacnilk के जारी किए शुरुआती आंकड़ों की मानें तो 'कुली' कलेक्शन के मामले में 'वॉर 2' से आगे निकलती नजर आ रही है। जाहिर है कि 'वॉर 2' की ओपनिंग अच्छी नहीं रही।

रविवार को 'वॉर 2' ने की कितनी कमाई?

फिल्म 'वॉर 2'ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन दूसरे दिन इजाफा हुआ और इसने 57.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली और 33.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब चौथे दिन यानी रविवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने करीब 31 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 173.60 करोड़ रुपये हो गया है। इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। 

'कुली' ने चौथे दिन कितने बटोरे?

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' की बात करें तो ये ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' को तगड़ी टक्कर दे रही है। 'कुली' ने रविवार को 'वॉर 2' से ज्यादा का कलेक्शन किया है। Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन लगभग 35 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बदलाव संभव है।

इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था। दूसरे दिन 54.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी के साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 194.25 करोड़ रुपये हो गया है। 

'कुली' और 'वॉर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

400 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'वॉर 2' ने सिर्फ तीन दिन में वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। इसमें आज का कलेक्शन भी जोड़ लिया जाए तो अबतक फिल्म अपने बजट का लगभग  62 प्रतिशत पहले ही वीकेंड में निकालने में कामयाब हो गई है। वहीं 350 से 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कुली' ने तीन दिनों की धुआंधार कमाई के साथ दुनियाभर में 320 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़ें: Coolie में 15 मिनट रोल के लिए आमिर खान ने लिए 20 करोड़? अब तोड़ी चुप्पी

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 August 2025 at 23:26 IST