अपडेटेड 29 July 2024 at 11:30 IST
पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को राजीव खंडेलवाल ने बताया गलत, कहा- वहां की सरकार एजेंट बनाकर तो...
Rajeev Khandelwal: राजीव खंडेलवाल ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन की निंदा की है और कहा कि सरकार दो मुल्कों के बीच प्यार बढ़ने नहीं दे रही है।
Rajeev Khandelwal: राजीव खंडेलवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन (ban on Pakistani artistes) पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बैन को गलत बताया और दावा किया कि ये सब राजनीति का खेल है।
राजीव खंडेलवाल को आखिरी बार इमरान हाशमी के वेब शो शोटाइम में देखा गया था। हाल ही में बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने अपने करियर, कास्टिंग काउच और पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी है।
पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर लगे बैन से खफा हैं राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल ने इंटरव्यू में इस बैन को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने साफ सीधे शब्दों में कहा है कि ऐसा ‘राजनीति’ के तहत किया गया था जो कि बहुत गलत है। उन्होंने आगे सवाल किया- “लोगों पर बैन लगाने वाले कौन होते हैं राजनेता। हमारी राजनीति तानाशाही करती है कुछ चीजों को। जहां पर प्यार बढ़ सकता है, उस प्यार को भी आप बढ़ने नहीं दे रहे, भले ही जो भी कारण हो। तो मुझे ये समझ नहीं आता। मेरा कमेंट करना भी गलत होगा क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आता है कि क्यों”।
पाकिस्तान से बहुत प्यार मिलता है- राजीव खंडेलवाल
राजीव ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि “हम अमन की बात करते हैं लेकिन जहां ऐसा होता है तो राजनीतिक पार्टियां आकर हिंदू-मुस्लिम का एंगल दे देते हैं”। उन्होंने कहा कि “ऐसा थोड़ी है कि पाकिस्तानी सरकार अपने कलाकारों को एजेंट की तरह भेज रही है। पाकिस्तान से बहुत प्यार आता है। कलाकारों को बैन करने वाले ये राजनेता कौन होते हैं। ये काफी गलत है”।
क्यों और कब लगा था पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन?
अली जफर, राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम, माहिरा खान और फवाद खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों ने अपनै टेलेंट के दम पर भारतीय सिनेमा में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली थी। हालांकि, 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद सबकुछ बदल गया। भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने "सुरक्षा" और "देशभक्ति" का हवाला देते हुए कहा कि भारत अब पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 11:30 IST