अपडेटेड 29 July 2024 at 10:46 IST

उसको चाहिए मसाला… पायल ने मांगा तलाक तो अरमान मलिक को लगा धक्का! ऐसे किया रिएक्ट

Armaan Malik: पायल मलिक ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर आने के बाद कहा था कि वह अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी। अब यूट्यूबर ने इस फैसले पर रिएक्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
A file photo of Armaan Malik with Payal and Kritika
पायल और कृतिका के साथ अरमान मलिक | Image: Armaan Malik/Instagram

Armaan Malik: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों अपनी दो-दो शादियों को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। हाल ही में वह अपनी दोनों पत्नियों पायल (Payal Malik) और कृतिका (Kritika Malik) को लेकर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में गए थे। कुछ ही दिनों में उनकी पहली पत्नी पायल शो से बाहर आ गई और कहा था कि वह अरमान से तलाक ले लेंगी। अब अरमान ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है।

अपने एलिमिनेशन के बाद से ही पायल मलिक को अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नफरत का सामना करना पड़ रहा है। वह ट्रोल्स से इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने ये तक कह दिया है कि अरमान और कृतिका के वापस आने के बाद वह अपने बच्चों को लेकर हमेशा के लिए घर से चली जाएंगी।

पायल मलिक के तलाक लेने की बात पर बोले अरमान मलिक

अब अरमान मलिक को शो के अंदर पता लग गया है कि उनकी पहली पत्नी उन्हें छोड़कर जाने की प्लानिंग कर रही है। ये सुनकर मानो यूट्यूबर को धक्का सा लग गया हो। हाल ही में बिग बॉस में मीडिया ने अरमान को ग्रिल किया था। इसी दौरान, उन्हें पायल के फैसले के बारे में बताया गया।

हाल ही के एक एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे अरमान रणवीर शौरी से बात कर रहे थे। एक्टर ने उनसे पूछा कि मीडिया ने उनसे सबसे ज्यादा तड़कता भड़कता सवाल क्या किया। इसके जवाब में मलिक ने कहा- ‘एक सवाल था! वो मुझे कहते कि पायल अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती, बाहर हंगामा हो रखा है”।

Advertisement

ये सुनकर शौरी ने उन्हें बताया कि पायल अभी भी उन्हें कपड़े भेज रही है, ऐसे में वो उन्हें छोड़कर क्यों जाना चाहेंगी। फिर अरमान मलिक कहते हैं- “वही तो, उनको चाहिए था मसाला”।

जब पायल मलिक ने की थी तलाक लेने की बात

बता दें कि कुछ समय पहले पायल मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग डाला था जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि शो से बाहर आने के बाद वह अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी। उनके मुताबिक, “ये लोग चाहते हैं कि हम टूट जाएं। हम तीनो अलग हो जाएं। मैं ये सोच रही हूं इतना सब सहने से अच्छा है कि गोलू और अरमान के आने के बाद मैं बच्चों को लेके अलग हो जाउं क्योंकि मैं नहीं सहन कर सकती”। हालांकि, बाद में कृतिका की मां ने उन्हें समझाया कि ऐसा करना गलत होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अरमान मलिक से तलाक लेंगी पहली पत्नी पायल? बोलीं- बच्चों के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं, तुम कृतिका…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 10:46 IST