अपडेटेड 20 January 2026 at 06:59 IST
Rahu Ketu vs Happy Patel Box Office Collection: ‘राहु-केतु’ और ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का नहीं चला जादू, पुलकित-वरुण और वीर दास की फिल्मों का चौथे दिन रहा कमजोर प्रदर्शन
Rahu Ketu vs Happy Patel Box Office Collection: पुलकित-वरुण की फिल्म ‘राहु-केतु’ और वीर दास की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं। इन फिल्मों का जादू बॉक्स ऑफिस पर अभी भी फीका ही नजर आ रहा है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी की कमाई।
Rahu Ketu vs Happy Patel Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज फिल्मों के बीच मुकाबला लगातार जारी है, लेकिन हर फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पा रही है। पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘राहु-केतु’ और वीर दास स्टारर ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। शुरुआती दिनों के बाद अब दोनों फिल्मों की कमाई की रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है। वहीं पहले से मौजूद रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की 46 दिनों के बाद भी कमाई जारी है।
‘राहु-केतु’ की चौथे दिन की कमाई
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म ‘राहु-केतु’ ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 0.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 4.8 करोड़ रुपये तक ही हो पाया है। वहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 5.2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
स्मार्ट स्टारकास्ट के बावजूद नहीं दिखा असर
फिल्म में वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट के अलावा शालिनी पांडे, चंकी पांडे, पीयूष मिश्रा और अमित सियाल जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पा रही है।
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का बॉक्स ऑफिस हाल
वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने महज 0.4 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 4.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। वर्ल्डवाइड स्तर पर यह आंकड़ा 5.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
वीर दास की डबल जिम्मेदारी
इस फिल्म में वीर दास न सिर्फ लीड रोल में हैं बल्कि उन्होंने ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। खास बात यह है कि फिल्म में आमिर खान और इमरान खान का कैमियो भी देखने को मिल रहा है। हालांकि इतने फैक्टर्स के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 06:59 IST