अपडेटेड 20 January 2026 at 06:33 IST

Border 2 Advance Booking: 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत, क्या बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ क्लब में पहुंचेगी सनी देओल की फिल्म?

Border 2 Advance Booking: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म ने शानदार शुरुआत की है। आइए जानते हैं कि ट्रेड एनालिस्ट्स और रिपोर्ट्स का 'बॉर्डर 2' के कलेक्शन पर क्या कहना है।

Follow : Google News Icon  
Border 2 Advance Booking
Border 2 Advance Booking | Image: X

Border 2 Advance Booking: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के गानें एक के बाद एक ट्रेंड पर बने हुए हैं। अब जब मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, तो शुरुआती आंकड़े फिल्म के मजबूत बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि रिपोर्ट्स क्या कहती हैं।

एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर करीब 15 हजार टिकट बिक चुके हैं। एडवांस बुकिंग का शुरुआती आंकड़ा बताता है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह हाई लेवल पर है। खास बात यह है कि फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है, यानी इसे गणतंत्र दिवस के आसपास आने वाले लॉन्ग वीकेंड का सीधा फायदा इस फिल्म को मिल सकता है।

पहले दिन कितनी हो सकती है कमाई?

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'बॉर्डर 2' ओपनिंग डे पर करीब 40 करोड़ रुपये से ज्यादा तक की कमाई कर सकती है। फिल्म को इसके पहले पार्ट का क्रेज का भी बड़ा फायदा मिलने वाला है। सनी देओल के दमदार डायलॉग्स और देशभक्ति से भरपूर कंटेंट दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में काफी मदद करने वाला है।

लाइफटाइम कलेक्शन पर क्या है ट्रेड एनालिस्ट्स की राय

ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कादेल ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि 'बॉर्डर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन आसानी से 700 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकता है। हालांकि फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'हैप्पी सिंह-खतरनाक जासूस' और 'धुरंधर' अभी भी मौजूद हैं, लेकिन इन फिल्मों का प्रदर्शन खास असरदार अब नहीं दिख रहा है। ऐसे में 'बॉर्डर 2' के लिए रास्ता काफी हद तक साफ नजर आ रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के काफिले में शामिल कार का एक्सीडेंट, ऑटो रिक्शा से टक्कर

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 06:33 IST