अपडेटेड 6 September 2024 at 14:44 IST
एक्टिंग नहीं, ये रहा है राघव जुयाल का पहला प्यार
अभिनेता और शानदार डांसर राघव जुयाल ने कहा, कि डांस हमेशा से उनका पहला प्यार रहा है। वह आगामी फिल्म 'युधरा' में डांस करते नजर आएंगे। राघव, जिन्हें हाल ही में फिल्म 'किल' में एक नकारात्मक किरदार में दिखे और 2020 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में डांस करते हुए देखा गया था।
अभिनेता और शानदार डांसर राघव जुयाल ने कहा, कि डांस हमेशा से उनका पहला प्यार रहा है। वह आगामी फिल्म 'युधरा' में डांस करते नजर आएंगे।
राघव, जिन्हें हाल ही में फिल्म 'किल' में एक नकारात्मक किरदार में दिखे और 2020 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में डांस करते हुए देखा गया था।
उन्होंने कहा है कि, डांस हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है, और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को रिलीज हुए चार साल हो गए है। डांस से मिलने वाली ऊर्जा, लय और दर्शकों के साथ जुड़ाव की कमी खल रही है।
'युधरा' में डांस नंबर उनके लिए इतना खास क्यों है, इस बारे में उन्होंने कहा कि यह एक अभिनेता के रूप में मेरे सफर के साथ डांस के प्रति मेरे जुनून को दिखाता है।
मैं इसे अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने के लिए रोमांचित हूं, जो इतने धैर्यवान और सहायक रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह प्रदर्शन उन्हें भी उतना ही आनंद और उत्साह देगा जितना कि इसे बनाने के दौरान मुझे मिला था।
'युधरा' में खलनायक की भूमिका निभाना मेरे लिए एक और रोमांचक अध्याय है। यह डांस से बिल्कुल अलग है, फिर भी यह मेरे शिल्प के एक अलग पहलू को सामने लाता है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ और रवि उदयवार के निर्देशन में काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है।
कहते हैं कि इस फिल्म ने उन्हें प्रदर्शन के विविध पहलुओं को तलाशने का मौका दिया है। जिसमें तेज एक्शन से लेकर हाई एनर्जी नृत्य तक शामिल हैं।
रवि उदयवार द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित 'युधरा' 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 September 2024 at 14:44 IST