अपडेटेड 29 July 2025 at 08:30 IST
अब नहीं मरेगा कुंदन… 12 साल बाद बदल रही Raanjhanaa की एंडिंग, मेकर्स के कदम पर दुखा डायरेक्टर का दिल, आखिर हुआ क्या?
Raanjhanaa's Re-Release Controversy: 'रांझणा' को एआई-जनरेटेड "हैप्पी एंडिंग" के साथ री-रिलीज किया जाएगा यानि AI के जरिए फिल्म के क्लाइमैक्स को बदल दिया जाएगा जिसमें कुंदन जिंदा बच जाएगा।
Raanjhanaa's Re-Release Controversy: एकतरफा प्यार के दर्द को बखूबी समझाती फिल्म ‘रांझणा’ रिलीज के 12 साल बाद विवादों में आ गई है। कारण है उसकी री-रिलीज। दरअसल, इरोस इंटरनेशनल ने ‘रांझणा’ को तमिल में "अंबिकापथी" नाम से 1 अगस्त 2025 को फिर से रिलीज करने की घोषणा की है। हालांकि, इस कहानी में एक ट्विस्ट है।
‘रांझणा’ को एआई-जनरेटेड "हैप्पी एंडिंग" के साथ री-रिलीज किया जाएगा यानि AI के जरिए फिल्म के क्लाइमैक्स को बदल दिया जाएगा जिसमें कुंदन जिंदा बच जाएगा। आनंद एल राय द्वारा (Aanand L Rai) निर्देशित फिल्म में धनुष और सोनम कपूर ने अहम किरदार निभाया था।
क्लाइमैक्स बदलकर री-रिलीज हो रही ‘रांझणा’
‘रांझणा’ अगर 12 साल बाद आज भी दर्शकों के दिलों पर गहरा असर छोड़ पा रही है तो इसका कारण है कुंदन की मौत। आखिरी सीन ने आशिकों के दिलों को ऐसे छलनी किया कि वो आज तक इससे उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में जब पता चला कि फिल्म के सबसे आइकॉनिक सीन को ही बदला जा रहा है तो डायरेक्टर आनंद एल राय का दिल टूट गया।
आनंद एल राय ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे ये फैसला लेने से पहले मेकर्स ने उनसे पूछना तो दूर, एक बार भी उन्हें इंफोर्म करना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि एंडिंग बदलने से उन फैंस का भरोसा भी टूट जाएगा जो सालों से फिल्म को दिलों में लेकर घूम रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने फिल्मों को बदलने के लिए AI के इस्तेमाल के नैतिक, कानूनी और रचनात्मक पहलुओं पर भी चिंता जताई।
लेखक वरुण ग्रोवर ने भी कसा तंज
अब इस विवाद के बीच लेखक वरुण ग्रोवर ने एक वीडियो बनाकर पूरे मामले पर रिएक्ट किया है। वो फिल्म ‘मसान’ के लेखक और को-क्रिएटर हैं। उन्होंने याद किया कि कैसे 10 साल पहले ‘मसान’ की पहली स्क्रीनिंग के दौरान उनके मामा ने उनसे एंडिंग बदलने और हैप्पी एंडिंग डालने के लिए कहा था लेकिन वरुण नहीं माने।
अब वरुण ने तंज कसते हुए कहा कि “अच्छी बात है कि मेरे मामा के पास पूरी फिल्म बदलने के पैसे नहीं थे लेकिन किसी के मामा के पास हैं तो मामा जी को नमस्ते”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 08:27 IST