अपडेटेड 29 July 2025 at 07:12 IST
C'mon baby! बेटी निसा देवगन की ग्रेजुएशन सेरेमनी पर ऐसे झूमीं काजोल, फैंस को आई K3G की ‘अंजलि’ की याद
Nysa Devgan Graduation Ceremony: बेटी निसा देवगन की ग्रेजुएशन सेरेमनी में अजय देवगन और काजोल भी पहुंचे थे जिनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kajol Daughter Nysa Devgan Graduation Ceremony: बॉलीवुड के स्टार कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन ग्रेजुएट हो गई हैं। 22 साल की निसा ने स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है।
बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में अजय देवगन और काजोल भी पहुंचे थे जिनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो देखकर तो फैंस को फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से काजोल के किरदार अंजलि की याद आ गई है जो अपने बेटे को स्कूल के स्टेज पर देख फूली नहीं समाती और सीटियां बजाने लगती है।
बेटी निसा की ग्रेजुएशन पर झूमीं काजोल
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में निसा देवगन को अपनी डिग्री लेने के लिए स्टेज पर जाते हुए देखा जा सकता है। वो इस वीडियो में अपने प्रोफेसर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। हालांकि, वो पीछे से काजोल की आवाज थी जिसने सारी लाइमलाइट चुरा ली। जब लाडली बेटी डिग्री ले रही थी, तो एक्ट्रेस खुशी के मारे चिल्लाते हुए बोलती हैं- "Come on, baby", ये सुनकर निसा देवगन और उनकी प्रोफेसर भी हंसने लगती हैं।
अन्य वीडियो में निसा देवगन को ऑडिटोरियम में एंटर करते देखा जा सकता है। उन्होंने अपने इस खास दिन के लिए लैवेंडर कलर की ड्रेस पहनी थी जिसके साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे।
Advertisement
निसा देवगन ने किस कोर्स में किया ग्रेजुएशन?
22 साल की निसा देवगन ने लक्जरी ब्रांड स्ट्रैटेजी में स्पेशलाइजेशन के साथ इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
ये भी पढ़ेंः किशोर कुमार की आवाज में Saiyaara गाना सुना क्या? AI के चमत्कार से सब हैरान, वायरल VIDEO मचा रहा धमाल
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 07:12 IST