अपडेटेड 3 March 2025 at 06:51 IST

सोशल मीडिया पर जवान लड़कियों से फ्लर्ट करते हैं माधवन? वायरल हुई 'kiss-love इमोजी' वाली चैट तो एक्टर ने दी सफाई

R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने उन आरोपों पर सफाई दी है जिसमें कहा गया कि वो सोशल मीडिया पर जवान लड़कियों से फ्लर्ट करते हैं।

आर माधवन | Image: Republic

R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के फैंस हैरान रह गए जब उन्हें लेकर ऐसी खबरें आईं कि वो सोशल मीडिया पर जवान लड़कियों से बात करते हैं। कहा तो ऐसा भी गया कि वो उन जवान लड़कियों से फ्लर्ट करते हुए उन्हें किसिंग इमोजी भेज रहे थे जो फिल्मों में उनके परफॉर्मेंस की तारीफ कर रही थीं। अब विवाद बढ़ता देख एक्टर ने इस पर सफाई दी है। 

माधवन ने हाल ही में एक इवेंट में इस मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी होता है, उसे अलग तरीके से पेश किया जा सकता है। 

माधवन सोशल मीडिया पर कर रहे लड़कियों से फ्लर्ट?

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग ऐप पर युवा फैंस से बातचीत करने पर कहा- “मुझे इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर बहुत से लोग मैसेज करते रहे हैं। मैं आपको एक सिंपल सा उदाहरण देता हूं। एक युवा लड़की ने मुझे मैसेज किया, 'मैंने यह फिल्म देखी। मुझे बहुत पसंद आई। मुझे लगा आप एक शानदार एक्टर हैं, शाबाश। आपको पता है कि आप मुझे मोटिवेट करते हैं'... और मैसेज के एंड में उसने बहुत सारे दिल, किस और प्यार वाले इमोजी लगा दिए”। 

माधवन ने विवाद पर दी सफाई

उन्होंने आगे कहा, “अब जब कोई फैन मुझसे इतने डिटेल में बात कर रहा है, तो मुझे भी जवाब देना पड़ेगा। मैं हमेशा कहता हूं कि ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, और आप काफी काइंड हो, भगवान आपका भला करे’। यह मैंने उसे जवाब दिया। उसने क्या किया, उसने मेरे जवाब का स्क्रीनशॉट लिया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। अब लोग क्या देख रहे हैं? दिल, किस और प्यार भरी बातें। और मैडी ने उसका जवाब दिया है। मेरा इरादा उसका जवाब देने का नहीं था।”

मैडी ने कहा कि उनका इरादा केवल उस फैन के मैसेज का जवाब देना था लेकिन लोगों ने केवल ये देखा कि कैसे वो इमोजी का जवाब दे रहे हैं और जवान लड़कियों से बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर यही डर उन्हें है और हर बार सोशल मीडिया पर मैसेज डालते समय उन्हें इतना सोचना पड़ेगा तो किसी आम इंसान को कितनी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ेंः करीना के बाद अब आलिया भट्ट का बड़ा फैसला, नहीं दिखाएंगी राहा का चेहरा, डिलीट की तस्वीरें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 06:51 IST