अपडेटेड 23 October 2024 at 23:21 IST
Priya Bapat की Karisma Kapoor से हुई मुलाकात, 'दिल तो पागल है' से जुड़ा सुनाया किस्सा
मराठी और हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री प्रिया बापट ने हाल ही में अपने बचपन की एक खास याद साझा की, जब उनकी मुलाकात अभिनेत्री करिश्मा कपूर से हुई थी।
Priya Bapat-Karisma Kapoor: मराठी और हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री प्रिया बापट ने हाल ही में अपने बचपन की एक खास याद साझा की, जब उनकी मुलाकात अभिनेत्री करिश्मा कपूर से हुई थी। प्रिया, जिनकी तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं, हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर गईं और करिश्मा कपूर से मिलीं।
शो के अपने अनुभव के बारे में प्रिया ने कहा, "मैं 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर आकर बेहद रोमांचित थी। हम न केवल एक ऐसे शो का प्रचार कर रहे थे जो हमारे दिल के करीब है, बल्कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति से भी मिलने का मौका मिला जिसकी मैं बचपन से फैन रही हूं, वो हैं करिश्मा कपूर। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं, और मैं उनके पोस्टर और पोस्टकार्ड इकट्ठा करके उन्हें अपनी स्टडी अलमारी में चिपकाती थी। मेरे पास अब भी 'दिल तो पागल है' के वो पोस्टकार्ड हैं।"
उन्होंने आगे बताया, “किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मंच साझा करना काल्पनिक लगा, जिसे मैं इतने लंबे समय से देखती रही हूं। मैंने उनसे सेल्फी लेनी की गुजारिश की। उन्होंने मेरे साथ सेल्फी ली। यह वास्तव में एक विशेष अनुभव था।” इस बीच प्रिया ‘जिंदगीनामा’, ‘विस्फोट’ और ‘रात जवान है’ में नजर आएंगी। ‘रात जवान है’ में, वह राधिका का किरदार निभा रही हैं, जो एक युवा मां है। वह बच्चों की परवरिश के उतार-चढ़ाव का सामना करती हैं।
'जिंदगीनामा' में वह प्रेरक कहानियों को जीवंत करती हैं और 'विस्फोट' में प्रिया एक ऐसी मां की कमजोरियों को दिखाती हैं जिसका बच्चा खो गया है। स्क्रीन पर प्रिया अपने विविध किरदारों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन, फिल्म स्टार करिश्मा कपूर के साथ उनकी मुलाकात कभी न भूल पाने वाला पल है। बता दें कि करिश्मा कपूर डां शो को जज कर रही हैं।
यह भी पढ़ें… Malaika Arora और Arjun Kapoor का रिश्ता खत्म?
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 23:21 IST