अपडेटेड 9 February 2025 at 07:07 IST

कंपोजर प्रीतम के स्टूडियो में चोरी, 40 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुआ ऑफिस बॉय, मुंबई पुलिस कर रही तलाश

Robbery At Pritam's Studio: मशहूर कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में चोरी हो गई है। उनका ये स्टूडियो गोरेगांव पश्चिम में स्थित है।

कंपोजर प्रीतम के स्टूडियो में चोरी | Image: Republic

Robbery At Pritam's Studio: मशहूर कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में चोरी हो गई है। उनका ये स्टूडियो गोरेगांव पश्चिम में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 4 फरवरी को हुई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि ऑफिस में ही काम करने वाले आशीष सयाल नाम के एक लड़के ने कथित तौर पर 40 लाख रुपये से भरा बैग चुरा लिया है।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी की इस घटना के बाद मलाड पुलिस ने 5 फरवरी को आशीष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (मालिक के कब्जे वाली संपत्ति की नौकर द्वारा चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है। 

प्रीतम के स्टूडियो के ऑफिस बॉय के खिलाफ मामला दर्ज

खबरों की माने तो, चोरी गोरेगांव पश्चिम में गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित प्रीतम के स्टूडियो यूनिमस रिकॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर करीब 2 बजे हुई थी। एक आदमी स्टूडियो में आया और निर्माता मधु मंटेना की ओर से 40 लाख रुपये से भरा बैग दे दिया।

दराज में से बैग लेकर फरार हुआ चोर

प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा ने बैग लेकर एक दराज में रख दिया। उस समय वहां आशीष सयाल, अहमद खान और कमल दिशा सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। बैग रखने के बाद वो डॉक्यूमेंट्स साइन कराने के लिए उसी बिल्डिंग में स्थित प्रीतम के घर चले गए थे। 

रात के करीब 10:30 बज रहे थे जब उनके मैनेजर ने देखा कि दराज से बैग गायब है। उन्होंने कथित तौर पर एक कर्मचारी से पूछा जिसने उन्हें बताया कि आशीष ने बैग ले लिया था और कह रहा था कि वो कंपोजर को ये बैग दे देगा। विनीत ने आशीष को फोन करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद था। उन्होंने तुरंत आसपास के इलाकों में उसे ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढे़ंः Badass Ravi Kumar Vs Loveyapa Day 1: हिमेश रेशमिया के मैजिक के आगे फीके पड़े आमिर खान के बेटे! पहले दिन ही मारी बाजी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 07:07 IST