अपडेटेड 22 February 2025 at 10:34 IST
'PM की तारीफ की तो भक्त, खुद को प्राउड हिंदू...', प्रीति जिंटा ने ट्रोलिंग पर ऐसा क्या लिखा? चर्चाओं में बनी हुई है पोस्ट
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर सवाल उठाते हुए कुछ ऐसा लिखा कि उनकी पोस्ट काफी चर्चाओं में आ गई है।
Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा एक पोस्ट को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। यहां उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर सवाल उठाए। साथ ही प्रीति ने यह भी कहा कि कैसे PM की तारीफ करने पर लोग आपको भक्त और खुद को प्राउड हिंदू बताने पर अंधभक्त कहने लगते हैं।
प्रीति जिंटा अक्सर ही अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ रही नेगिटिविटी पर राय रखी। एक्ट्रेस का ये पोस्ट काफी चर्चाओं में बना है।
पोस्ट में प्रीति जिंटा ने क्या लिखा?
हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट के जरिए AI चैटबॉट से बातचीत का एक्सपीरियंस शेयर किया था। इस पर कुछ लोगों ने कहा कि वो पेड प्रमोशन कर रही हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, "सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो रहा है? हर कोई आलोचक हो गया है। अगर कोई AI बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है। अगर आप अपने PM की सराहना करते हैं तो आप भक्त हैं और अगर आप एक गौरवान्वित हिंदू या भारतीय हैं तो आप एक अंध भक्त हैं।"
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "आइए हम इसे हकीकत बनाते हैं और लोगों को वैसे ही लें जैसे वो हैं, न कि जैसा हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए। हम सभी को शांत रहना चाहिए और एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में खुशी महसूस करनी चाहिए।"
‘…जो दे सकता है मेरे लिए जान’
ट्रोलिंग पर बात रखने के साथ प्रीति इस दौरान अपने पति के लिए प्यार भी दिखाती नजर आईं। उन्होंने कहा, "अब मुझसे यह मत पूछिए कि मैंने जीन से शादी क्यों की? मैंने उससे शादी की क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूं। क्योंकि सरहद पर एक ऐसा शख्स है, जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है। समझे... अगर आप जानते हैं तो आप जानते हैं।"
प्रीति जिंटा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बना हुआ है। वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं। हालांकि अब वो कमबैक के लिए तैयार हैं। प्रीति जिंटा इस वक्त राजकुमार संतोषी की पीरियड एक्शनर फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग कर रही है। फिल्म में वो सनी देओल के साथ नजर आएंगी। इसका प्रोडक्शन आमिर खान कर रहे हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 10:34 IST