अपडेटेड 22 February 2025 at 08:54 IST

पीछे से आया, सेल्‍फी के लिए पूछा और फिर KISS करने की कोशिश...Poonam Pandey संग बीच सड़क फैन ने की बदतमीजी- VIDEO

हाल ही में एक युवक ने सेल्फी की आड़ में पूनम पांडे के साथ ओछी हरकत करनी चाही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Man tries to kiss Poonam Pandey
पूनम पांडे को चूमने की कोशिश | Image: Instagram

Man Tries to Kiss Poonam Pandey: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अक्सर चर्चा में रहती हैं। उन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर रहते हैं। पूनम पांडे भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं और उनकी डिमांड पर फोटो खिंचवाने के लिए तैयार हो जाती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि एक युवक ने सेल्फी की आड़ में एक्ट्रेस संग ओछी हरकत करनी चाही। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, पूनम पांडे अक्सर स्पॉट की जाती हैं। हमेशा की तरह इस बार भी वो दिखाई दीं जिसके बाद पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगे। पूनम पांडे रेड बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाई दीं। उन्होंने अपने ड्रेस को डेनिम जैकेट के साथ स्टाइल किया हुआ था। इस दौरान वो पैपराजी को पोज दे रही थीं। इसी बीच पीछे से आए शख्स ने उनके साथ बदतमीजी करने को कोशिश की।

पोज देने में बिजी थीं पूनम कि तभी…

हुआ यूं कि पूनम पांडे स्टाइलिश अंदाज में पैप्स को पोज देने में बिजी थीं कि तभी अचानक पीछे से आए एक युवक ने सेल्फी की डिमांड की। इसके बाद पूनम पांडे सेल्फी के लिए राजी हो गईं। फिर क्या था युवक ने सेल्फी के लिए अपना फोन उठाया और एक्ट्रेस को किस करने की कोशिश करने लगा। युवक की बदतमीजी देख पूनम असहज हो गईं और उसे धक्का मार दिया। इसके बाद वो तुरंत वहां से चली गईं। इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स भी उस युवक को धकेलता दिखाई दिया। अब इस पर यूजर्स बढ़-चढ़कर रिएक्ट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कुछ लोग स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया तो कुछ का कहना है कि वो लाइमलाइट में रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। एक यूजर ने लिखा- 'साफ दिख रहा है यह पब्लिक स्टंट है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'लाइमलाइट में आने के लिए ये औरत कुछ भी कर सकती है।' एक और यूजर ने लिखा- 'एक छोटा सा पब्लिसिटी स्टंट।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'प्लान्ड शूटिंग।' एक और शख्स ने लिखा- 'फिक्स था।'

Advertisement

मौत की झूठी अफवाह को लेकर चर्चा में रही थीं एक्ट्रेस

बता दें कि पूनम पांडे पिछले साल अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर चर्चा में रही थीं। उन्होंने अपने झूठ को जागरूता का नाम दिया था। उनका कहना था कि उन्होंने ये इसलिए किया ताकि वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ा सकें। इसके बाद भड़के यूजर्स ने उनकी इस हरकत के लिए जमकर क्लास लगाई थी।

यह भी पढ़ें: 'इन दिनों Chhaava की धूम...', PM मोदी ने की फिल्म की तारीफ तो गदगद हुए Vicky Kaushal, यूं जताई खुशी

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 08:54 IST