अपडेटेड 26 January 2025 at 19:33 IST

जान से मारने की धमकी के बीच मुंह ढक कर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा, संगम में लगाई डुबकी, बोले- महादेव मेरे...

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा शनिवार को महाकुंभ 2025 में प्रयागराज पहुंचे। पत्नी लिजेल और बच्चों के साथ संगम में डुबकी लगाई।

रेमो डिसूजा | Image: Instagram

Remo D Souza reached Maha Kumbh : देश विदेश से श्रद्धालु महाकुंभ में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। कुछ दिनों पहले क्रिकेटर सुरेश रैना, गुरु रंधावा और अनुपम खेर से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने आस्था की डुबकी लगाई, इसके बाद अब सोशल मीडिया पर रेमो डिसूजा का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि वह महाकुंभ कुछ अनोखे स्टाइल में पहुंचे, जी हां मशहूर कॉरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा शनिवार को महाकुंभ पहुंचे, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, वीडियो साझा करते हुए रेमो ने कैप्शन में हाथ जोड़ने और दिल वाला इमोजी बनाया है। 

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा शनिवार को महाकुंभ 2025 में प्रयागराज पहुंचे। पत्नी लिजेल और बच्चों के साथ संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने नाव की सवारी की और पक्षियों को दाना खिलाया। रेमो ने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर प्रवचन भी सुना।

चेहरे को काले शॉल से ढके नजर आए रेमो

रेमो का एक वीडियो, जिसमें वे काले कपड़ों में संगम घाट पर ध्यान लगाते और चेहरे को काले शॉल से ढके नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक महिला ने घाट पर उन्हें पहचानने की कोशिश की लेकिन रेमो आगे बढ़ गए। महिला ने रेमो को पहचान कर उनसे बात करनी चाहि लेकिन रेमो महाकुंभ में अपनी पहचान छिपाते नजर आए, वहीं मीडिया से बातचीत में रेमो ने कहा- 'भोलेनाथ और मेरे फैंस का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, मुझे किसी चीज का डर नहीं।' यह बयान उन्होंने हाल ही में मिली जान से मारने की धमकी के सवाल पर दिया। 

महाकुंभ में घूमते दिखे रेमो

महाकुंभ में आस्था का डुबकी लगाने बड़े बड़े सितारें भी पहुंच रहे हैं, इसी बीच रेमो के सोशल मीडिया पर शेयर‍ हुए इस वीडियो में वह ध्यान लगाते और आध्यात्मिक अनुभव लेते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीड‍ियो में साफ देखा जा सकता है क‍ि रेमो महाकुंभ पर‍िसर में काले कपड़े पहने, कंधे पर बैग टांगे और काले शॉल से अपना चेहरा छिपाए घूमते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : लाहौर तक 'भारत माता की जय' नारे की गूंज! अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 January 2025 at 19:33 IST