अपडेटेड 14 September 2025 at 10:21 IST
26 सितंबर को भारत में रिलीज होगी PAK एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल'? वायरल दावे का PIB ने बता दिया सच
Abir Gulaal Movie Controversy: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगा हुआ है। इसके चलते वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' लटकी रही। अब 12 सितंबर को फिल्म भारत को छोड़कर 75 देशों में रिलीज हुई।
Vaani Kapoor- Fawad Khan Abir Gulaal: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म वैसे तो मई में रिलीज होनी थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाक एक्टर्स पर लगे बैन के चलते ये अटकी रही। 12 सितंबर को 'अबीर गुलाल' भारत को छोड़कर दुनियाभर में रिलीज हुई। इस बीच दावा ये किया जा रहा था कि 26 सितंबर को 'अबीर गुलाल' इंडिया में भी रिलीज होने जा रही है। इस वायरल दावे का सच भी अब सामने आ गया है।
मई में रिलीज होनी थी फिल्म
'अबीर गुलाल' फिल्म से फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में अपना कमबैक किया है। फिल्म पहले तो 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसकी रिलीज को रोक दिया गया। मेकर्स हालात ठीक होने का इंतजार करते रहे। लंबे इंतजार के बाद 12 सितंबर को 'अबीर गुलाल' को दुनियाभर के 75 देशों में रिलीज किया गया। हालांकि भारत में फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
क्या वाकई भारत में भी रिलीज होने वाली है फिल्म?
इस बीच कई ऐसे पोस्ट वायरल होने लगे, जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि ‘अबीर गुलाल’ 26 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दावे का सच भी अब सामने आ गया है। पीआईबी फेक्ट चेक ने वायरल दावे को पूरी तरह से गलत बताया।
प्रेस इनफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज को लेकर किए जा रहे दावे पर एक पोस्ट किया। स्क्रीनशॉर्ट्स शेयर करते हुए इसमें लिखा, "कई मीडिया आउटलेट्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि फवाद खान और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म 'अबीर गुलाल" भारतीय सिनेमाघरों में 26 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी। यह दावा झूठा है। इस फिल्म को ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी गई है।"
'अबीर गुलाल' के अलावा दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' भी इसी वजह से बीते दिनों जबरदस्त विवादों में घिरी थी। 'सरदार जी 3' का हिस्सा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं। इसके चलते ये फिल्म भी भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन मेकर्स ने इसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया। तब इस फिल्म को लेकर खूब बवाल मचा था।
फवाद खान ने 9 साल बाद हिंदी सिनेमा में काम किया है। इससे पहले वो बॉलीवुड में ‘खूबसूरत’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: इस मशहूर तमिल एक्ट्रेस ने अचानक बंद किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट, फैंस शॉक्ड, आखिर क्या है वजह?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 10:21 IST