अपडेटेड 25 December 2025 at 11:26 IST

Dhurandhar: 900 करोड़ी 'धुरंधर' के एक डायलॉग पर मचा बवाल, हाई कोर्ट तक पहुंच गई बात, जानिए पूरा मामला...

Dhurandhar: एक ओर आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान गढ़ रही है। इस बीच फिल्म नए विवादों में घिर आई है। गुजरात हाई कोर्ट में याचिका के खिलाफ एक याचिका दायर हुई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Follow :  
×

Share


Dhurandhar dialogue controversy | Image: Social

Dhurandhar movie: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई हुई है। फिल्म को भारत ही नहीं दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 900 करोड़ के पार पहुंच चुका है और ये जल्द 1000 करोड़ के आंकड़े को छूने को तैयार है। इस बीच अब फिल्म को लेकर नया विवाद सामने आया है। 'धुरंधर' के एक डायलॉग पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और वो इस मामले को लेकर हाई कोर्ट तक पहुंच गए हैं। मामले पर कोर्ट में सुनवाई भी हुई।

दरअसल, बलोच समुदाय के कुछ सदस्यों ने गुजरात हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही डायलॉग भी फिल्म से हटाने को कहा गया। डायलॉग को हेट स्पीच बताया और कहा गया है कि इसके जरिए बलोच समुदाय को टारगेट किया गया है।

बलोच समुदाय ने जताई इस डायलॉग पर आपत्ति

विवाद फिल्म में संजय दत्त के किरदार SP चौधरी असलम के एक डायलॉग से जुड़ा है। 'धुरंधर' मेंउन्होंने बलोच समुदाय को लेकर एक डायलॉग बोला है, जिस पर बवाल मचने लगा है। वो कहते हैं, “मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर बलोच पर नहीं।” उनके इसी डायलॉग को लेकर गांधीनगर के रहने वाले यासीन बलोच और बनासकांठा के रहने वाले अयूब खान बलोच ने गुजरात हाई कोर्ट का रूख किया है।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ? 

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये डायलॉग एक काल्पनिक किरदार की पर्सनल राय लगते हैं और याचिकाकर्ता के कानूनी अधिकारों का सीधे तौर पर उल्लंघन नहीं करते हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये भी जानना चाहा कि डायलॉग की वजह से याचिकाकर्ता को क्या नुकसान हुआ है, क्योंकि फिल्म भारत के बाहर के एक क्षेत्र पर आधारित थी।

अदालत ने टिप्पणी की, "फिल्म दो पड़ोसी देशों के बीच विवाद पर आधारित है। आप कह रहे हैं कि भारत में आपकी बदनामी हो रही है। आपको यह साबित करना होगा कि आपको कैसे नुकसान हुआ है। आप बात को संदर्भ से हटकर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।" याचिका पर अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी।

याचिका में की गई है ये मांगें

बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में मांग की है कि जब तक ‘धुरंधर’ में इस्तेमाल इस डायलॉग को सभी वर्जन से म्यूट या फिर हटा नहीं दिया जाता तब तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को इसके सर्टिफिकेट में बदलाव कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि कोर्ट CBFC को फिर से फिल्म का रिव्यू करने का आदेश दें। इसमें संविधान और कानून के अनुसार इसमें बदलाव किए जाएं।

आदित्य धर की 'धुरंधर' में रणवीर सिंह, संजय दत्त के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म ने 20 दिनों में सिर्फ भारत में 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। तो वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म अबतक 935 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar 2: 'धुरंधर 2' रिलीज पर बड़ा अपडेट, ईद 2026 पर होगा महाक्लैश, जानें कितनी भाषा में आएगी फिल्म

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 December 2025 at 11:26 IST