अपडेटेड 19 July 2025 at 23:10 IST

कपिल शर्मा शो के सेट पर बिगड़ी Parineeti Chopra की सास की तबीयत, बीच में रोकी गई शूटिंग

कपिल शर्मा शो के सेट पर बिगड़ी Parineeti Chopra की सास की तबीयत, बीच में रोकी गई शूटिंग

Follow :  
×

Share


परिणीति चोपड़ा की सास | Image: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर उनकी सास शूटिंग के लिए बतौर गेस्ट बनकर पहुंची। इस दौरान अचानक से आप सांसद रघव चड्ढा की मां की तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते सेट पर अफरा-तफरी मच गई और शो की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया। वहीं एक्ट्रेस की सास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शूटिंग को अचानक से रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान परिणीति चोपड़ा की सास और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह शो की शूटिंग के दौरान सेट पर ही मौजूद थीं जब यह घटना घटी। जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ी, पूरे सेट पर हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें तुरंत मुंबई के एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। मेडिकल इमरजेंसी की वजह से शो की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा।

परिणीति और राघव तुरंत पहुंचे अस्पताल

परिणीति और राघव को जैसे ही अपनी मां के भर्ती होने की जानकारी मिली, वे तुरंत अस्पताल पुहंच गए। कपिल शर्मा और शो की टीम ने भी ने भी पूरी सिचुएशन को गंभीरता से लिया। इसके साथ ही शो की शूटिंग को रोक दिया गया और परिणीति के परिवार को प्राथमिकता दी गई।

अब कैसी है राघव की मां की तबीयत

बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव की मां की हालत स्थिर बताई जा रही है। वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएंगा।  इस घटना के बाद फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav करने जा रहे हैं शादी? हुआ खुलासा!
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 23:10 IST