अपडेटेड 31 January 2025 at 22:29 IST

Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार ये एक्टर, फिल्म को लेकर शेयर की एक्साइटमेंट

परमवीर इस समय 'बॉर्डर 2' के लिए युद्ध के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।

border 2 | Image: x, ians

Border 2 Movie: अभिनेता परमवीर सिंह चीमा जल्द ही बॉर्डर-2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। यह उनके लिए एक बेहद खास मौका है, जिसे लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि जब फिल्म में अपनी भूमिका पक्की होने की बात उन्हें पता चली तो उन्होंने सबसे पहले अपनी दादी को फोन किया और खुशी से बताया कि हम 'बॉर्डर-2' देखने एक साथ जाएंगे।

चीमा ने उस पल को याद करते हुए कहा कि अब भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि यह सब सच हो रहा है। उन्होंने कहा, "मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि यह सब सच है। सबसे पहले मैंने अपनी दादी को फोन किया और कहा, 'बॉर्डर 2' सिनेमा देखने जाना है। मैं इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे दिमाग में बस एक ही गाना चल रहा है- संदेशे आते हैं!"

परमवीर इस समय 'बॉर्डर 2' के लिए युद्ध के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध से प्रेरित है, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी।

फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसे टी सीरीज और जे.पी. फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 'बॉर्डर 2' 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी और दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि 23 जनवरी के दिन ही बॉर्डर रिलीज हुई थी।

इसके अलावा, परमवीर सिंह चीमा हाल ही में जेल ड्रामा ब्लैक वारंट में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह मंगत की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में जहान कपूर, राहुल भट और अनुराग ठाकुर भी अहम भूमिकाओं में थे। अब 'बॉर्डर 2' के साथ, परमवीर अपने करियर में एक बड़ा और खास कदम रखने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जब डायरेक्टर ने की घटिया डिमांड, प्रियंका चोपड़ा ने कास्टिंग काउच पर किया था शॉकिंग खुलासा- मैं 19 साल की थीं, तब...


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 22:29 IST