अपडेटेड 24 December 2024 at 08:02 IST
करीना कपूर का 'बेटा' बनना चाहता है ये पाकिस्तानी एक्टर, कही ऐसी बात, अपने ही देश में खा रहा गालियां!
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान को लेकर पाकिस्तानी एक्टर खाकान शाहनवाज ने ऐसा क्या कह दिया कि वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने अपने दो दशक के करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। आज भी बेबो के करोड़ों दीवाने हैं जो उनकी खूबसूरती पर मर मिटते हैं। हालांकि, एक पाकिस्तानी एक्टर उनका बेटा बनना चाहता है। जी हां, उसने खुद एक टीवी शो में ये बात कही है।
हम बात कर रहे हैं खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) की जो इस समय भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वो ऑनस्क्रीन करीना कपूर के बेटे का रोल करना पसंद करेंगे।
करीना कपूर के बेटे का रोल करना चाहते हैं खाकान शाहनवाज
‘बेपनाह’, ‘कॉलेज गेट’ और ‘सुकून’ जैसे पाकिस्तानी टीवी शो के लिए जाने जाने वाले खाकान को अब बेबो के फैंस ने बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया है। जियो उर्दू चैनल द्वारा आयोजित एक टीवी शो में जब एक फैन ने उनसे करीना कपूर खान संग काम करने को लेकर सवाल किया, तो एक्टर ने कहा- "अच्छा, मैं उनके बेटे का किरदार निभा सकता हूं। करीना जी बहुत बड़ी हैं। उनके साथ बेटा बन सकता हूं।”
खाकान शाहनवाज को करीना कपूर के फैंस ने किया ट्रोल
जैसे ही खाकान शाहनवाज का बयान इंटरनेट पर वायरल हुआ, करीना कपूर खान के फैंस ने उन्हें बेरहमी से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा- ‘यह आदमी खुद से बहुत भरा हुआ है’। जबकि दूसरा लिखता है- ‘ये पागल सेल्फ-ऑब्सेस्ड है’। एक फैन ने ये भी लिखा कि ‘इसको काम दे कौन रहा है बॉलीवुड में’। चौथा फैन लिखता है- ‘करीना को पता भी नहीं होगा कि ये कौन है। मैंने खुद कभी इसका कोई ड्रामा नहीं देखा’।
खाकान शाहनवाज कौन है?
27 साल के खाकान शाहनवाज का जन्म 17 नवंबर 1997 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। वो एक्टर होने के साथ साथ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। उन्होंने माहिरा खान और नीना काशिफ के प्रोडक्शन में बनी सीरीज ‘बारवां खिलाड़ी’ (2022) से डेब्यू किया था। फिर अगले साल वो तीन शो में नजर आए जिनके नाम हैं ‘हादसा’, ‘सुकून’ और ‘कॉलेज गेट’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 08:02 IST