अपडेटेड 13 January 2026 at 17:00 IST

O Romeo: गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की जिंदगी पर बनी है शाहिद कपूर की फिल्म? रिलीज से पहले मेकर्स को मिला 2 करोड़ का लीगल नोटिस

O’Romeo: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर तीन दिन पहले ही रिलीज हुआ था जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि शाहिद ने गैंगस्टर हुसैन उस्तरा का किरदार निभाया है।

O’Romeo | Image: instagram

O’Romeo: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर तीन दिन पहले ही रिलीज हुआ था जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। मेकर्स पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि ये फिल्म असल घटनाओं पर आधारित है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहिद ने गैंगस्टर हुसैन उस्तरा का किरदार निभाया है। अब इसे लेकर ही फिल्म विवादों में फंस गई है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा है। सनोबर ने फिल्म 'ओ रोमियो' में अपने पिता के संभावित गलत चित्रण पर आपत्ति जताई है।

शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' को किसने भेजा नोटिस?

बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि “पिछले हफ्ते प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट) और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को एक लेटर भेजा गया था। इस लेटर में दावा किया गया है कि फिल्म 'ओ रोमियो' में हुसैन उस्तरा को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है”। 

मीडिया रिपोर्ट में आगे लिखा है कि यही कारण है कि हुसैन उस्तरा के परिवार ने मेकर्स से 2 करोड़ रुपये की मांग की है। मुआवजे की मांग के साथ-साथ सनोबर ने निर्माताओं से यह भी रिक्वेस्ट की है कि जब तक उनकी चिंताओं का संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता, तब तक फिल्म की रिलीज रोक दी जाए या रद्द कर दी जाए। उसने ये भी लिखा कि उसे सात दिनों के अंदर मुआवजे की ये रकम दे दी जाए।

हुसैन उस्तरा की जिंदगी पर बनी है फिल्म ‘ओ रोमियो’?

भले ही मेकर्स ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि 'ओ रोमियो' किस पर आधारित है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शाहिद की फिल्म गैंगस्टर हुसैन उस्तरा और सपना दीदी की जिंदगी पर बनी है। आपको बता दें कि हुसैन उस्तरा मुंबई का एक कुख्यात गैंगस्टर था, जिसे दाऊद इब्राहिम से अपनी दुश्मनी के लिए जाना जाता था। 

'ओ रोमियो' में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अरुणा ईरानी, ​​हुसैन दलाल, रेश लांबा और राहुल देशपांडे नजर आएंगे। यह 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ेंः O Romeo Teaser: फिर एक्शन हीरो के रूप में मारधाड़ करने निकले शाहिद कपूर, लेकिन इस हीरोइन की सादगी ने चुरा ली पूरी लाइमलाइट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 January 2026 at 17:00 IST