अपडेटेड 18 December 2025 at 19:05 IST

Nidhhi Agerwal Mobbed Case Update: Lulu Mall इवेंट में निधि अग्रवाल को पुरुषों की भीड़ ने घेरा, क्या हुआ कि चीखने लगीं एक्ट्रेस, VIDEO

Nidhhi Agerwal Mobbed Case Update: फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने के इवेंट के दौरान निधि अग्रवाल को पुरुषों के भीड़ ने अचानक से घेर लिया, जिससे वह परेशान होते हुए नजर आईं। अब इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

Follow :  
×

Share


Nidhhi Agerwal Mobbed Case Update | Image: Instagram

Nidhhi Agerwal Mobbed Case Update: हैदराबाद के लूलू मॉल में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल से जुड़े मामले में अब पुलिस ने कड़ा रुख लिया है। फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने ‘सहाना सहाना’ के लॉन्च के दौरान हंगामा होने के बाद अब मॉल मैनेजमेंट और इवेंट ऑर्गनाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह इवेंट बिना जरूरी अनुमति के किया गया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

क्या है मामला?

बुधवार की शाम को निधि अग्रवाल इस इवेंट में जैसे ही मॉल पहुंचीं, वहां पर पहले से ही भारी भीड़ मौजूद थी, जो एक्ट्रेस के देखकर बेकाबू हो गई। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ने लगे, जिससे माहौल अचानक अव्यवस्थित हो गया। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा धक्का देने और एक्ट्रेस के साथ गलत तरीके से पेश आने के आरोप भी सामने आए हैं। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

 

बिना अनुमति आयोजित हुआ इवेंट

पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए बताया है कि सेलिब्रिटी को बुलाने से पहले किसी तरह की आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी। पीटीआई को दिए बयान में पुलिस ने कहा कि लूलू मॉल मैनेजमेंट और इवेंट ऑर्गनाइजर ने नियमों का पालन किए बिना इवेंट के ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

भीड़ में परेशान दिखीं निधि

वायरल वीडियो दिख रहा है कि निधि अग्रवाल भीड़ से घिरी हुई नजर आ रही हैं। वह काफी असहज दिखाई दे रही हैं। उनकी टीम लगातार उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करती दिख रही है। अचानक बढ़ी भीड़ और सुरक्षा में कमी के चलते हालात बिगड़ते चले गए। जैसे-तैसे उन्हें कार में बिठाया गया, तब जाकर उन्होंने अपनी ड्रेस सही की और चैन की सांस ली। 

यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में कितने अमीर हैं 'धुरंधर' के रहमान डकैत? जानें लाइफस्टाइल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 19:05 IST