अपडेटेड 27 March 2025 at 12:33 IST

कॉन्सर्ट में रोईं नेहा कक्कड़, देरी से पहुंचने पर हुईं ट्रोल तो अब तोड़ी चुप्पी, फैंस से बोलीं- आपको पछतावा होगा

Neha Kakkar Melbourne Concert: सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर कंट्रोवर्सी में छाई हुई हैं। उन्होंने अब मामले पर पहला रिएक्शन दिया है।

नेहा कक्कड़ | Image: Instagram

Neha Kakkar Melbourne Concert: सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर कंट्रोवर्सी में छाई हुई हैं। वहां सिंगर पूरे तीन घंटे देरी से पहुंची थीं और फिर रोते हुए फैंस से माफी मांगने लगीं। ऑडियंस काफी भड़क गई थी और नेहा को अनप्रोफेशनल बताते हुए काफी ट्रोल भी किया। अब सिंगर ने आखिरकार विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है।

नेहा कक्कड़ का इंतजार कर रहे लोग इतना खफा हो गए थे कि उनसे वापस जाने को कहने लगे। सिंगर लगातार हाथ जोड़कर फैंस से माफी मांग रही थीं लेकिन लोग थे कि सुनने का नाम ही नहीं ले रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर तोड़ी चुप्पी

अब आखिरकार दिलबर फेम सिंगर ने गुरुवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर अपना पहला रिएक्शन दे दिया है। उन्होंने एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- “सच जानने का इंतजार करिए। आपको इतनी जल्दी मुझे जज करने पर पछतावा होने लगेगा”।

नेहा के नोट से जाहिर हो रहा है कि वो बहुत जल्द इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने वाली हैं। वो शायद अपने फैंस और ट्रोल्स को ये खुलासा करने वाली हैं कि वो आखिर मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से क्यों पहुंची थीं। उनसे पहले उनके भाई और मशहूर कंपोजर-सिंगर टोनी कक्कड़ भी इसकी वजह बता चुके हैं।

बहन नेहा के ट्रोल होने पर भड़क गए थे टोनी कक्कड़

टोनी कक्कड़ ने एक के बाद एक पोस्ट करते हुए इस मामले पर रिएक्ट किया था। उन्होंने शो के ऑर्गनाइजर पर सवाल उठाए और लिखा- "मान लीजिए कि मैं आपको किसी इवेंट के लिए अपने शहर में इनवाइट करता हूं और सभी अरेंजमेंट की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट की बुकिंग। अब सोचिए कि आप वहां पहुंचे और देखा कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल बुकिंग और कोई टिकट नहीं। ऐसे में आप किसे दोष देंगे?" 

उन्होंने नोट के साथ कैप्शन में लिखा- “एक सवाल है...किसी के लिए नहीं है, बस सवाल है”। टोनी ने कुछ देर बाद एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा था- “कलाकार मर्यादा में रहे और जनता”? 

ये भी पढे़ंः 'कलाकार मर्यादा में रहे और जनता?'; बहन नेहा को रोता देख Tony Kakkar को आया गुस्सा, बताया कॉन्सर्ट में क्यों देरी से पहुंचीं

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 12:33 IST