अपडेटेड 19 January 2026 at 14:04 IST
‘फिर नया पब्लिसिटी स्टंट…’; Neha Kakkar ने काम और रिलेशनशिप से लिया ब्रेक, बाद में हटाया पोस्ट, बुरी तरह हो रहीं ट्रोल
Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। उन्होंने कथित तौर पर कुछ देर पहले काम, रिलेशनशिप और सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया था।
Neha Kakkar: मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। उन्होंने कथित तौर पर कुछ देर पहले इंस्टा स्टोरी के जरिए काम, रिलेशनशिप और सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने ये इंस्टाग्राम स्टोरी हटा दी है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसे टेंपररी ब्रेक लेने का ऐलान किया हो। हालांकि, इस बार मामला थोड़ा गंभीर लग रहा है। अब चूंकि उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया है तो नेटिजंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
सिंगर नेहा कक्कड़ ने किया था ब्रेक लेने का ऐलान?
सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के इस कथित पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। इनकी माने तो, सिंगर ने कुछ देर पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- “अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और उन सभी चीजों से ब्रेक लेने का समय आ गया है जिनके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं। पता नहीं मैं वापस आऊंगी भी या नहीं। धन्यवाद”।
फिर सिंगर ने अगली इंस्टा स्टोरी में कथित तौर पर लिखा- "और, मैं पैपराजी और फैंस से रीक्वेस्ट करती हूं कि वे बिल्कुल भी मेरी तस्वीरें ना खींचे। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे और मुझे इस दुनिया में आजाद रूप से जीने देंगे। नो कैमरा प्लीज! रीक्वेस्ट है। मेरी शांति के लिए आप सब इतना तो कर ही सकते हैं"।
नेहा कक्कड़ हो रहीं ट्रोल
हालांकि, नेहा कक्कड़ के सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ पोस्ट नहीं दिख रहा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है लेकिन इससे पहले ही ये सोशल मीडिया पर मिनटों में ही वायरल हो गया था। बहुत से लोग इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि नेहा को ब्रेक की जरूरत भी थी। एक ने लिखा- ‘हमें आपके गानों से ब्रेक चाहिए’। दूसरी तरफ, नेहा के फैंस उन्हें लेकर चिंतित हो रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वो किसी परेशानी या दवाब में तो नहीं हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 14:04 IST