अपडेटेड 15 May 2025 at 16:33 IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शादियों में नाचने वाले एक्टर्स को बताया 'भांड', कहा- पहले शहर में घुसने भी नहीं देते थे, मुझे नाचना आता तो...
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में शादियों में डांस करने वाले एक्टर्स को 'भांड' बता दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के टैलेंटिड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में कलाकारों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘शादियों में जो एक्टर्स नाचते हैं, वो भांड ही हैं। यही उनका पेशा है’। हालांकि, नवाजुद्दीन ने ये भी कहा कि इसमें कुछ गलत थोड़ी है। हर कलाकार एक तरह से भांड ही होता है।
बजरंगी भाईजान फेम एक्टर ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में कहा कि सिनेमा से पहले जो लोग नौटंकी करते थे, उन्हें भांड कहा जाता था। नवाजुद्दीन ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है। एक्टर्स का काम है लोगों का मनोरंजन करना और उन्हें हंसाना। अगर उन्हें डांस करना आता, तो वो भी शादियों में नाच लेते।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टर्स को बताया ‘भांड’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंटरव्यू में कहा- ‘लोग कहते हैं कि स्टार्स शादियों और पार्टियों में जाकर डांस करते हैं, तो क्या हुआ करते हैं तो, वो ही तो प्रोफेशन है उनका, भांड ही तो है हम। इसमें क्या दिक्कत है। पहले क्या होता था, सिनेमा से पहले नौटंकी होती थी ना, तो भांड लोगों को शहर से बाहर रखा जाता था.. टेंट में। आओ, शो करो और वापस चले जाओ अंदर’।
उन्होंने आगे बताया कि ‘भांड को शहर और सोसायटी में इसलिए नहीं रखा जाता था क्योंकि वो आजाद ख्याल के लोग होते थे, बहुत फ्री रहते थे। उनका कोई धर्म इमान होता नहीं था इसलिए सोसायटी से बाहर रखे जाते थे’।
‘अब एक्टर्स के पास पैसा आ गया…’
सिद्दीकी ने कहा कि ‘अब कलाकारों के पास पैसा आ गया है, अच्छे खासे कपड़े पहन लिए, अच्छी भाषा में बात कर ली’। उन्होंने कहा कि ‘अब भांड सोसायटी में भी रह रहे हैं और डांस वगैरह भांडगिरी भी चलती रहती है उनकी। तो उन्हें कोई ऐसा बोलता है तो उन्हें दुख होता है लेकिन प्रोफेशन तो यही था ना’।
आपको बता दें कि ‘भांड’ शब्द का इस्तेमाल उत्तर भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में लोक-मनोरंजन करने वाले लोगों के लिए किया जाता है जो अब एक अलग जाति भी बन चुकी है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 16:33 IST