अपडेटेड 6 June 2024 at 13:52 IST

हार्दिक से अलग नहीं हुईं नताशा! अब भी हैं पांड्या, इस पोस्ट से तलाक की अफवाहों पर लगाया ब्रेक?

Hardik Natasa News: नताशा स्टेनकोविक ने कथित तौर पर हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की अफवाहों को एक पोस्ट के जरिए खारिज कर दिया है। ये फोटो वायरल हो रही है।

हार्दिक पांड्या और नताशा | Image: BCCI/INSTAGRAM

Hardik Natasa News: नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की अफवाहों के बीच एक ऐसा पोस्ट किया है जिसे देख फैंस ने राहत की सांस ले ली है। कई दिनों की अटकलों के बाद अब लग रहा है कि शायद हार्दिक और नताशा के तलाक की अफवाहें महज अफवाहें थीं और कपल शायद अलग नहीं हुआ है। आखिर अचानक ऐसा क्या हो गया, आइए बताते हैं।

हार्दिक पांड्या इस समय T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका में हैं। वहीं, नताशा मुंबई में हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद अब पांड्या घर में सब कुछ ठीक हो चुका है।

नताशा ने हार्दिक संग तलाक की अफवाहों को ऐसे किया खारिज?

नताशा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने पालतू कुत्ते की एक फोटो शेयर की है जिसने पिंक कलर के कपड़े पहने होते हैं। वह जमीन पर लेटा हुआ है। नताशा ने इस क्यूट डॉग की फोटो अपलोड करते हुए कुछ ऐसा लिख दिया है जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया। अब फैंस मानने लगे कि तलाक की अफवाहें झूठी थीं। दरअसल, पैट डॉग की फोटो डालते हुए नताशा ने लिखा- बेबी रॉवर पांड्या। 

नताशा ने जिस तरह अपने पालतू कुत्ते का सरनेम पांड्या लिखा है, उसने फैंस के बीच एक अलग ही तरह का उत्साह छोड़ दिया है। अब सोशल मीडिया यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या ऐसा लिखकर नताशा ने इस बात का हिंट दिया है कि कपल के बीच सब ठीक है। 

आपको बता दें कि जबसे नताशा ने अपने इंस्टा हैंडल से पांड्या सरनेम हटाया है, तबसे ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था कि क्या वे हार्दिक से तलाक ले रही हैं। हालांकि, उनका ये नया पोस्ट कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी शादी की तस्वीरों को भी रीस्टोर कर दिया था। उसके बाद भी फैंस थोड़ा शांत हुए।

हार्दिक पांड्या-नताशा का तलाक एक PR स्टंट?

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि हार्दिक पांड्या और नताशा एक ओपन मैरिज में हैं और उनका तलाक लेने का कोई ईरादा नहीं है। कहा तो ऐसा भी गया कि तलाक की अफवाहें जानबूझकर फैलाई गई हैं ताकि IPL 2024 के दौरान मिली ट्रोलिंग के बाद हार्दिक को लोगों से थोड़ी हमदर्दी दिलाई जा सके। अब नताशा भी धीरे धीरे क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए तलाक की अफवाहों को खारिज करती दिख रही हैं।

ये भी पढ़ेंः शोएब से तलाक के बाद दूसरा निकाह करेंगी सानिया? रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 12:48 IST