अपडेटेड 10 January 2026 at 22:30 IST

Naagzilla Update: कार्तिक आर्यन की फिल्म को मिला खतरनाक विलेन, आमने-सामने होंगे इच्छाधारी नाग और दमदार खलनायक

Naagzilla Update: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागजिला' को विलेन मिल गया है। अब आमने-सामने होंगे इच्छाधारी नाम और दमदार खलनायक। आइए आपको बताते हैं कि कौन होगा फिल्म का विलेन।

Follow :  
×

Share


Naagzilla Update | Image: instagram

Naagzilla Update: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'नागजिला' को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती ही जा रही है। फिल्म में जहां कार्तिक आर्यन पहली बार इच्छाधारी नाग के अवतार में नजर आने वाले हैं, वहीं अब इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नागजिला को आखिरकार अपना दमदार विलेन मिल गया है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म में कौन निभाएगा विलेन का किरदार।

विलेन के रोल में रवि किशन की एंट्री

फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नागजिला' में रवि किशन अहम विलेन की भूमिका निभाने जा रहे हैं। भोजपुरी और हिंदी सिनेमा में अपनी मजबूत एक्टिंग पहचान बना चुके रवि किशन को मेकर्स ने इस किरदार के लिए चुना है। बताया जा रहा है कि फिल्म में विलेन का रोल उतना ही प्रभावशाली है जितना खुद हीरो का होगा।

मेकर्स को क्यों लगे रवि किशन परफेक्ट चॉइस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स का मानना था कि फिल्म के लिए एक ऐसे कलाकार की जरूरत है जो स्क्रीन पर मजबूत मौजूदगी के साथ खलनायक को विश्वसनीय बना पाए। इसी वजह से रवि किशन को इस रोल के लिए फाइनल किया गया। सूत्रों ने बताया कि रवि किशन का किरदार कहानी में कई अहम मोड़ लेकर आएगें।

कार्तिक और रवि के सीन होंगे खास

रवि किशन ने बीते कुछ सालों में 'लापता लेडीज', 'मामला लीगल है' और 'सन ऑफ सरदार' जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है। ऐसे में 'नागजिला' में कार्तिक आर्यन और रवि किशन के आमने-सामने वाले सीन काफी दमदार और देखने लायक होने वाले हैं। 'नागजिला' का ऐलान पिछले साल किया गया था। इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इसका निर्माण किया जा रहा है। पहले फिल्म की रिलीज डेट 14 अगस्त तय की गई थी, लेकिन अब खबरें हैं कि मेकर्स इसकी रिलीज को आगे बढ़ा सकते हैं। इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

रवि किशन की अपकमिंग फिल्म

रवि किशन जल्द ही 'भाभी जी घर पर हैं' फिल्म में भी नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्टर दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Mirzapur The Film: स्वीटी गुप्ता की होगी वापसी, पहले सीजन में हुई थी मौत

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 22:30 IST