अपडेटेड 10 January 2026 at 22:00 IST
Mirzapur The Film: 8 साल बाद स्वीटी गुप्ता की चौंकाने वाली वापसी, पहले सीजन में हो गई थी मौत
Mirzapur The Film: 'मिर्जापुर द फिल्म' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में स्वीटी गुप्ता, जिनका मिर्जापुर सिरीज के पहले सीजन में मौत हो गई थी, वो वापसी कर रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mirzapur The Film: 'मिर्जापुर द फिल्म' को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। अब इस मोस्टअवेटेड फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने मिर्जापुर के कट्टर फैंस को हैरान कर दिया है। सीजन 1 में मौत का शिकार हुई स्वीटी गुप्ता का किरदार एक बार फिर कहानी में लौटने जा रहा है। खुद एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने इसकी पुष्टि कर दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
स्वीटी गुप्ता फिल्म में कर रही वापसी
श्रिया पिलगांवकर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और बाकी स्टारकास्ट के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनका किरदार स्वीटी गुप्ता अब 'मिर्जापुर द फिल्म' का हिस्सा होगीं। गौरतलब है कि मिर्जापुर के पहले सीजन में स्वीटी की मौत दिखाई गई थी, जिसके बाद फैंस मान चुके थे कि यह किरदार दोबारा नहीं लौटेगा। ऐसे में आठ साल बाद इस वापसी ने दर्शकों को चौंका दिया है।
फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस
स्वीटी गुप्ता की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर एक ही सवाल घूम रहा है कि फिल्म में उनका किरदार किस तरह से कहानी से जुड़ेगा। क्या यह फ्लैशबैक होगा या कहानी समय में पीछे जाएगी, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस इस सरप्राइज से बेहद खुश नजर आ रहे हैं और इसे मिर्जापुर की कहानी का बड़ा टर्निंग पॉइंट बता रहे हैं। मिर्जापुर पहले ही अपने दमदार किरदारों और खतरनाक डायलॉग्स के लिए मशहूर रही है। कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया जैसे किरदारों ने सीरीज को कल्ट स्टेटस दिलाया। अब जब यह कहानी OTT से निकलकर थिएटर्स तक पहुंचने वाली है, तो दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। फिल्म में OG कास्ट के साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे, जो कहानी में नया रंग भर सकते हैं।
2026 में सिनेमाघरों में मचेगा बवाल
पुनीत कृष्णा की कहानी और गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही 'मिर्जापुर द फिल्म' साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले टीजर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और अभिषेक बनर्जी की झलक दिखाई जा चुकी है। इसके अलावा जितेंद्र कुमार और रवि किशन जैसे कलाकारों की एंट्री ने भी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म समय में पीछे जाते हुए मिर्जापुर की जड़ों को फिर से दिखाएगी।
Advertisement
फैंस के लिए इमोशनल मोमेंट
श्रिया पिलगांवकर ने फिल्म का हिस्सा बनने को अपने लिए खास बताया है। उन्होंने सेट से जुड़े अनुभव और को-स्टार्स के साथ बिताए पलों को भी शेयर किया है। फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं कि मिर्जापुर बिना स्वीटी अधूरी थी और अब फिल्म में उनकी वापसी कहानी को पूरा करेगी। इसी तरह के तमाम कमेंट शेयर की गईं फोटोज में नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 22:00 IST