अपडेटेड 24 May 2025 at 15:55 IST
ये होगी मुकुल देव की आखिरी फिल्म, अंतिम दिनों में ऐसी हो गई थी एक्टर की हालत, मौत के बाद को-स्टार का खुलासा
Mukul Dev Last Movie: मशहूर एक्टर मुकुल देव का 23 मई को निधन हो गया है। वो अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' में काम कर रहे थे जो उनकी आखिरी फिल्म होगी।
Mukul Dev Last Movie: मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर मुकुल देव का 23 मई को निधन हो गया है। उन्होंने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली। अभी तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन ऐसा पता चला है कि वो कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। वो अजय देवगन की हिट फिल्म के सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ में काम कर रहे थे जो उनकी आखिरी फिल्म होगी।
‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में इस साल 25 जुलाई को रिलीज होगी जिसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अहम किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि मुकुल देव 2012 में आए इसके पहले पार्ट में भी अहम किरदार निभा चुके हैं और सीक्वल में अपना रोल दोहराने वाले हैं। अब उनके निधन के बाद उनके को-स्टार विंदू दारा सिंह ने उनके अंतिम दिनों को याद किया है।
मुकुल देव की आखिरी फिल्म होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’
विंदू दारा सिंह ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में खुलासा किया कि कैसे आखिरी दिनों में मुकुल देव का बिहेवियर काफी बदला-बदला सा था। फिल्म की टीम ने उनसे काफी संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन मुकुल की ओर से जवाब नहीं मिला। ना वो फोटोशूट के लिए आए। विंदू ने ये भी दावा किया कि मुकुल डिप्रेस्ड लग रहे थे और अपनी मां के निधन के बाद अपनी सेहत का भी ध्यान नहीं रख रहे थे।
विंदू दारा सिंह ने मुकुल देव को दिया ट्रिब्यूट
जैसे ही आज मुकुल देव की मौत की खबर सामने आई, पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विंदू दारा सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर उनके साथ एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें दोनों फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे थे।
इसके साथ विंदू ने कैप्शन में अपने दोस्त को ट्रिब्यूट देते हुए लिखा- “रेस्ट इन पीस मेरे भाई। आपके साथ बिताए वक्त को हमेशा संजोकर रखूंगा। ‘सन ऑफ सरदार 2’ आपका अंतिम गीत होगा, जहां आप दर्शकों के बीच खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे!”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 15:55 IST