अपडेटेड 28 December 2025 at 20:53 IST
Mouni Roy: जंगल ट्रेक के दौरान मौनी रॉय का हुआ मौत से सामना, तेंदुए की दहाड़ सुनकर जान बचाकर भागी एक्ट्रेस
Mouni Roy: मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर जंगल ट्रेक की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह तेंदुए की दहाड़ को सुनकर वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकली हैं।
Mouni Roy: एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में एक ऐसा अनुभव किया है, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगी। उन्होंने जंगल में जाकर ट्रेकिंग की प्लानिंग की थी। लेकिन उनका प्लान अचानक से खौफ में बदल गया, जब जंगल के अंदर उन्हें एक तेंदुए की मौजूदगी का एहसास हुआ। हालात ऐसे बन गए कि एक्ट्रेस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। इस बात का जिक्र एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए किए हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया डरावना अनुभव
मौनी रॉय हाल ही में जंगल ट्रेक पर गई थीं, जहां शुरुआत में सब कुछ बेहद शांत और खूबसूरत लग रहा था। पहाड़ियों पर चढ़ना, झरनों के बीच से गुजरना और हरियाली का आनंद लेना इस सफर का हिस्सा था, लेकिन तभी माहौल अचानक बदल गया। ट्रेक के दौरान उन्हें एक तेंदुए या चीता की दहाड़ सुनाई दी, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए। इस पूरे अनुभव के बारे में मौनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने ट्रेक की कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जंगल में चलते वक्त उन्होंने एक जंगली जानवर की दहाड़ सुनी और इसके बाद जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा।
फैंस ने जताई चिंता
शेयर की गई तस्वीरों में मौनी चीता प्रिंट पैंट और स्वेटर पहने कैजुअल लुक में नजर आईं। कुछ तस्वीरों में वो जंगल के बीच बैठकर नेचर का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। हालांकि जैसे ही फैंस ने उनका कैप्शन पढ़ा, कमेंट सेक्शन में चिंता जता रहे हैं। कई लोगों ने उनसे कमेंट में ही पूछा है कि वो ठीक हैं या नहीं, जबकि कुछ ने उनके लुक और हिम्मत की तारीफ की।
ट्रेक से पहले खुद बनाया था खाना
ट्रेक पर जाने से पहले मौनी ने अपने घर पर की झलक भी दिखाई थी। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने किचन से फोटो शेयर करके फैंस से पूछा था कि वो क्या बना रही हैं। बाद में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने डीमर झाल, आलू शेद्धो और घी राइस खुद तैयार किया था।
मौनी वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो मौनी रॉय के पास आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो जल्द ही एक अपकमिंग ओटीटी थ्रिलर में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ निमृत कौर अहलूवालिया और शहीर शेख दिखाई देंगे। इसके अलावा वो डेविड धवन के निर्देशन में बन रही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जवानी तो इश्क होना है का भी हिस्सा हैं। साथ ही मौनी मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म द वाइव्स में भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसमें सोनाली कुलकर्णी और राहुल भट्ट भी शामिल हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 20:53 IST