अपडेटेड 16 September 2025 at 07:45 IST
Mirai vs Baaghi 4 Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने मचाया धमाल, ‘बागी 4’ को दी कड़ी टक्कर
Mirai vs Baaghi 4 Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचा कर रखी है। साथ ही में ये फिल्म ‘बागी 4’ को दी कड़ी टक्कर दे रही है।
Mirai vs Baaghi 4 Box Office Collection: साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ और बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने खड़ी हैं। एक तरफ ‘मिराई’ ने रिलीज के सिर्फ चार दिनों में तगड़ा धमाका किया है, तो वहीं ‘बागी 4’ की कमाई लगातार गिरावट देखी जा रही है। आइए जानते हैं दोनों का कैसा रहा कलेक्शन?
‘मिराई’ का चौथे दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘मिराई’ 12 सितंबर को रिलीज हुई थी। यह एक माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म है, जिसमें तेजा सज्जा योद्धा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी 9 ग्रंथों की सुरक्षा पर आधारित है, जिनकी शक्ति से इंसान अमर हो सकता है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन कलेक्शन 15 करोड़ रुपये तक पहुंचा। तीसरे दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई हुई। चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने 4.31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। ‘मिराई’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 49.31 करोड़ रुपये हो गया है।
‘बागी 4’ का 11वें दिन का हाल
ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसमें टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। साथ ही हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 12 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन अब 11वें दिन तक इसकी कमाई घटकर लाखों में पहुंच गई है। इस फिल्म की 11वें दिन 0.54 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब तक ‘बागी 4’ का कुल कलेक्शन 50.19 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट) हो चुका है।
बॉक्स ऑफिस दोनों फिल्मों का हो रहा मुकाबला
एक तरफ जहां ‘मिराई’ महज चार दिनों में ही 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है, वहीं ‘बागी 4’ ने 11 दिनों में लगभग इतनी ही कमाई की है। ऐसे में साफ है कि तेजा सज्जा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ को कड़ी टक्कर दे रही है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 16 September 2025 at 07:45 IST