अपडेटेड 24 August 2025 at 18:27 IST

Metro In Dino OTT Release: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाएगी 'मेट्रो इन दिनों', जानिए कब और कहां देख पाएंगे रोमांटिक फिल्म?

Metro In Dino OTT Release: अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने थिएटर में रिलीज होने के बाद धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी। अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां देख पाएंगे।

Follow :  
×

Share


Metro In Dino OTT Release | Image: IMDb

Metro In Dino OTT Release: अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने थिएटर में रिलीज होने के बाद धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी। अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां देख पाएंगे।

कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म?

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए कुछ ही हफ्ते हुए हैं। अब दर्शकों को इसका इंतजार ओटीटी पर है। 4 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के डिजिटल राइट्स Netflix ने खरीदे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार,  'मेट्रो इन दिनों' को दर्शक 29 अगस्त 2025 से ओटीटी पर देख पाएंगे। हालांकि, मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी देखने को मिली है। इसके साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख और सास्वत चटर्जी जैसे कई बड़े सितारे नजर आए हैं।

फिल्म की कहानी और खासियत

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की कहानी की बात करें तो इसे साल 2007 की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' का स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा रही है। इसमें अलग-अलग किरदारों की लव-स्टोरी और उसमें उनके स्ट्रगल को एक शहर में ही दिखाया गया है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के गानें तो लोगों के दिमाग में चढ़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज या प्राची वोरा, कौन बनेगा?
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 18:27 IST