अपडेटेड 24 August 2025 at 15:41 IST
Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज या प्राची वोरा, कौन बनेगा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 आज यानी 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट तो तैयार हो गई है, लेकिन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की भी एंट्री तेज हो गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी 24 अगस्त को होगा। फैंस इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इसका आने वाला दूसरा हफ्ता दर्शकों के लिए और भी दिलचस्प होने वाला है। इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, मेकर्स इस बार म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्राची वोरा या फिर शहनाज गिल के भाई शहबाज में से किसी एक की बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री होगी।
प्राची वोरा के नाम की चर्चा तेज
बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के दूसरे हफ्ते में ही वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, मेकर्स इस बार एक्ट्रेस प्राची वोरा को वाइल्ड कार्ड के रूप में शामिल कर सकते हैं। बता दें कि प्राची कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं और यंग जनरेशन में एक फ्रेश और नया फेस मानी जाती हैं।
फैंस ने किया रिएक्ट
बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए प्राची वोरा के नाम से सोशल मीडिया पर फैंस का कुछ खास रिएक्शन नहीं देखने को मिला है। लोग इनके नाम को लेकिर ज्यादा एक्साइटेड नहीं नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शुरू में कहा गया था कि इस बार सब टीवी एक्टर्स होंगे।' वहीं दूसरे फॉलोअर ने कमेंट किया, 'ये सब क्या है भाई।' एक और शख्स का कहना था कि इस बार कंटेस्टेंट की लिस्ट काफी निराशाजनक लग रही है।
शहनाज गिल के भाई शहबाज पर भी चर्चा
बता दें कि वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए शहनाज गिल के भाई शहबाज का भी नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री वोटिंग रिजल्ट्स पर निर्भर करेगी। अगर उन्हें पर्याप्त सपोर्ट मिलेगा तो वह भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकते हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 15:41 IST