अपडेटेड 6 July 2025 at 23:01 IST
Metro in Dino Day 3: कछुए की चाल से आगे बढ़ रही आदित्य-सारा की फिल्म, पहले वीकेंड का बॉक्स ऑफिस नंबर कर देगा हैरान
Metro in Dino Day 3 Box Office Collection: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रही है।
Metro in Dino Day 3 Box Office Collection: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रही है। इसका थिएटर में रिलीज हुए पहला वीकेंड पूरा हो चुका है जिसमें उसने अबतक करीब 16.75 करोड़ रुपये का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ... मेट्रो' का सीक्वल है जिसका निर्देशन भी अनुराग बसु ने किया था। उस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, धर्मेंद्र, इरफान खान, कंगना रनौत, शरमन जोशी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया था।
'मेट्रो इन दिनों' ने तीसरे दिन कितने कमाए?
Sacnilk ने अब फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के तीसरे दिन के अबतक आए बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर ने बड़े पर्दे पर 3.5 करोड़ रुपये की ठीकठाक ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को इसकी कमाई में लगभग डबल इजाफा देखा गया और इसने डे 2 पर बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ रुपये कमा डाले।
अब फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के पहले रविवार यानि तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। अर्ली ट्रेंड की माने तो, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ने डे 3 पर लगभग 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा देखा गया लेकिन कल मंडे है और इसकी अग्निपरीक्षा है। अब तीन दिनों के बाद 'मेट्रो इन दिनों' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 16.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
'मेट्रो इन दिनों' का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है। तीन दिनों में इसने केवल 16.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। जिस रफ्तार में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उसे देखकर कहना मुश्किल है कि ये अपना बजट भी निकाल पाएगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 23:01 IST