Advertisement
Metro In Dino Box Office Collection

अपडेटेड 5 July 2025 at 23:39 IST

Metro in Dino Day 2: दूसरे दिन आदित्य-सारा की फिल्म की कमाई में आया उछाल, क्या कमा पाई 10 करोड़?

Metro in Dino Day 2 Box Office Collection: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो चुकी है और बढ़िया कमाई कर रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म ने 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अब इसके दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ चुके हैं।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

2/6:

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने पहले वीकेंड में अच्छी-खासी ग्रोथ दिखाई है। Sacnilk ने फिल्म के दूसरे दिन के शुरूआती आंकड़े साझा कर दिए हैं।

/ Image: IMDb

Expand icon Description of the pic

3/6:

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ रुपये की ठीकठाक ओपनिंग की थी। अब दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को इसने लगभग डबल कलेक्शन किया है।

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/6:

अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने रिलीज के बाद दूसरे दिन करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब दो दिनों के बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.5 करोड़ रुपये हो चुका है।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

5/6:

बात करें फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की तो ये 2007 में आई इरफान खान- कोंकणा सेन शर्मा की 'लाइफ इन अ... मेट्रो' का सीक्वल है। उस फिल्म की तरह इसके सीक्वल में भी काफी स्टार्स नजर आ रहे हैं।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

6/6:

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य-सारा के अलावा नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है। 

/ Image: X

पब्लिश्ड 5 July 2025 at 23:39 IST