अपडेटेड 6 May 2025 at 07:06 IST
MET Gala 2025 डेब्यू पर दिलजीत दोसांझ ने दिया महाराजा भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट! इस आइकॉनिक नेकलेस से चुराई लाइमलाइट, PICS
Diljit Dosanjh at MET Gala 2025: पंजाबी सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी ट्रेडिशनल आउटफिट में अपना मेट गाला 2025 डेब्यू किया है।
Diljit Dosanjh at MET Gala 2025: पंजाबी सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी ट्रेडिशनल आउटफिट में अपना मेट गाला 2025 डेब्यू किया है। उन्होंने अपने डेब्यू के लिए नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग को चुना है। लवर सिंगर का ये रॉयल लुक देखकर लग रहा है कि उन्होंने पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया है।
दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 के लिए आईवरी शेरवानी के लुक का सूट पहना था जिसके पीछे एक केप भी था। उस केप में पंजाब का नक्शा और कुछ पंजाबी अक्षरों की गोल्डन एंब्रॉयडरी हो रखी थी। ऊपर से उनकी पगड़ी उनके लुक को चार चांद लगाने का काम कर रही थी।
दिलजीत दोसांझ का मेट गाला 2025 में रॉयल डेब्यू
चमकीला स्टार का लुक बिल्कुल किसी रॉयल सिख महाराजा जैसा लग रहा था। बात करें एक्सेसरीज की तो दिलजीत ने मोती और पन्ना का मल्टी लेयर नेकलेस पहना था। ऊपर से उनका ग्रीन कलर का चोकर कहर ढा रहा था। फैंस की नजरें अब दिलजीत के नेकलेस पर ही थम गई हैं जो मूल रूप से 1928 में कार्टियर ने पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह के लिए तैयार किया था। आपको बता दें कि ये किसी महाराजा के लिए बनाई गई सबसे महंगी ज्वेलरी पीस में से एक है।
दिलजीत दोसांझ का महाराजा लुक देख क्या बोले फैंस?
जैसे ही मेट गाला 2025 से सिलेब्स की तस्वीरें और वीडियो सामने आईं, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। लोगों ने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि अपने डेब्यू के लिए दिलजीत दोसांझ ये ट्रेडिशनल लुक अपनाने वाले हैं। किसी ने इसे ‘पंजाब की शान’ करार दिया तो किसी ने लिखा- ‘पंजाबी आ गए ओये’। हालांकि, कुछ लोग एक्टर को ट्रोल करते हुए सवाल भी कर रहे हैं कि ‘ये मेट गाला है या शादी की बारात’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 07:03 IST