
अपडेटेड 5 May 2025 at 14:07 IST
सोनू निगम को बेंगलुरु कॉन्सर्ट में दिया बयान पड़ा महंगा! सिंगर पर बैन लगा सकती है कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री
Sonu Nigam: मशहूर सिंगर सोनू निगम का बेंगलुरु कॉन्सर्ट में दिया बयान दिन पर दिन तूल पकड़ रहा है। अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री उनसे दूरी बनाने पर विचार कर रही है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सोनू निगम ने ईस्ट पॉइंट कॉलेज में लाइव कॉन्सर्ट किया था जहां कुछ लोगों ने उनसे कन्नड़ में गाने की मांग की। हालांकि, सिंगर को फैन का ये धमकी भरा अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे डांट दिया।
Image: instagram
अब सोनू निगम पर कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है जिसे लेकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। बाद में सिंगर ने सफाई देते हुए कहा था कि ‘कुछ 4-5 गुंडे टाइप थे जो उन्हें धमका रहे थे’।
Image: XAdvertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री नाराज है और सोनू पर बैन लगाने का सोच रही है। ऐसा फैसला लिया जा सकता है कि सोनू को कन्नड़ फिल्मों में काम ना दिया जाए।
Image: Sonu Nigam/Instagram
कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स की बेंगलुरु में मीटिंग है जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर्स एसोसिएशन, डायरेक्टर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन समेत कई संस्थाएं शामिल होने वाली हैं।
Image: InstagramAdvertisement

सोनू ने अपनी सफाई में कहा था कि प्यार से रिक्वेस्ट करने और धमकाने में फर्क होता है। उन्हें कन्नड़ लोग और उनकी भाषा से काफी प्यार है और उन्होंने अपने कई लाइव शो में कन्नड़ गाने गाए हैं।
Image: Sonu NigamPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 14:07 IST